साहित्य
सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, शिक्षक की मौके पर मौत, चालक की हालत गंभीर

बिगुल
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बीती रात एनएच- 49 पर सड़क किनारे खड़े ट्रक से तेज रफ्तार कार टकरा गई। इस दुर्घटना में कार सवार एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई और चालक को भी गंभीर चोट आई है। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पतरापाली के पास बीती रात तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकरा गई। इस घटना में कार में सवार वीरेंद्र सिंह राठिया जो कि कुशवाबहरी गांव में शिक्षक थे, उनकी मौक पर मौत हो गई। साथ ही इस घटना में कार चला रहे विक्रम महंत को गंभीर चोट आई है।
इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।



