Blog

ब्रेकिंग : PSC का रिजल्ट जारी, देवेश साहू टॉपर..टॉप 10 me लड़कों का रहा दबदबा, वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने दी बधाई, देखिए प्रावीण्य सूची

बिगुल

छग लोक सेवा आयोग ने पीएससी 2024 मुख्य परीक्षाओं के परिणाम गुरुवार देर रात जारी कर दिए। इस बार लड़कों का दबदबा रहा। टॉप-10 में 8 लड़के जबकि सिर्फ 2 लड़कियां हैं। देवेश प्रसाद साहू पहले स्थान पर रहे हैं।

पीएससी ने नवंबर 2024 में पीएससी ने 246 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था। 17 विभागों में डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार सहित कई पदों पर इसके माध्यम से भर्ती होगी। प्रारंभिक परीक्षा फरवरी में आयोजित की गई थी। इसके बाद 26 से 29 जून तक मुख्य परीक्षा आयोजित की गई। मुख्य लिखित परीक्षा के परिणाम 31 अक्टूबर को जारी किए गए। पद से तीन गुना अधिक परीक्षार्थियों का चयन साक्षात्कार के लिए किया जाता है। योग्स उम्मीदवारों की उपलब्धता के आधार पर 643 का चयन साक्षात्कार के लिए किया गया। 10 नवंबर से प्रारंभ हुआ साक्षात्कार 20 नवंबर तक चलर। बीते वर्षों की परंपरा का पालन करते हुए इंटरव्यू के अंतिम दिन 20 नवंबर को ही परिणाम घोषित कर दिए गए।

देर शाम साक्षात्कार समाप्त होने के बाद से ही कैंडिडेट्स परिणामों का इंतजार कर रहे थे। मध्यरात्रि परिणाम वेबसाइट पर अपलोड होने के साथ ही पीएससी की वेबसाइट क्रैश हो गई। रिजल्ड डाउनलोड करने में ही अभ्यर्थियों को मशक्कत करनी पड़ी। गौरतलब है कि पिछले विवादों को देखते हुए इस बार पीएससी ने फेसलेस इंटरव्यू लिया था। अर्थात साक्षात्कारकर्ताओं को यह नहीं पता था कि वे किस कैंडिडेट का इंटरव्यू ले रहे हैं। उनकी पहचान गुप्त रखी गई थी। नाम के स्थान पर उन्हें कोड नंबर दिए गए थे।

Cgpsc 2024 result out

टॉप-10

  1. देवेश प्रसाद साहू
  2. स्वप्निल वर्मा
  3. यशवंत देवांगन
  4. पोलेश्वर साहू
  5. पारस शर्मा
  6. संस्कृति पांडेय
  7. अंकुश बनर्जी
  8. सृष्टि गुप्ता
  9. प्रशांत वर्मा
  10. सागर वर्मा

सर्वाधिक 90 पद आबकारी सब इंस्पेक्टर के, डिप्टी कलेक्टर के 7 पद

राज्य सेवा परीक्षा 2024 के तहत डिप्टी कलेक्टर, उप पुलिस अधीक्षक, छग राज्य वित्त सेवा अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, सहायक संचालक (वित्त विभाग), सहायक संचालक (पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग), सहायक संचालक/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, सहायक संचालक समाज कल्याण विभाग के पद ज्ञापित किए गए थे। इनमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, बाल विकास परियोजना अधिकारी, छग अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी, नायब तहसीलदार, राज्य कर निरीक्षक, आबकारी उप निरीक्षक, उप पंजीयक, सहकारिता निरीक्षक/सहकारिता विस्तार अधिकारी और सहायक जेल अधीक्षक के पद शामिल थे। सर्वाधिक 90 पद आबकारी सब इंस्पेक्टर के हैं। डिप्टी कलेक्टर के 7 और डीएसपी के 21 पोस्ट समेत अलग-अलग पोस्ट शामिल हैं.

पूर्व आईएएस और राज्य के वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने दी बधाई

पूर्व आईएएस और राज्य के वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले सभी प्रतिभागियों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि मैंने भी यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर आईएएस की थी तो मुझे मालूम है उसके लिए कितना समय देना पड़ता है, संघर्ष करना पड़ता है। यह परीक्षा अपने आप में विश्वास और धैर्य की परीक्षा भी होती है इसलिए जो प्रतिभागी इस परीक्षा में सफल नहीं हो सके, वे निराश ना हो, दोबारा इसके लिए मेहनत करें। मुझे पूरी उम्मीद है कि वह भी इस परीक्षा में सफलते हासिल कर सकेंगे।

श्री चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो हमने सबसे पहले यह प्राथमिकता दी कि पीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाए, निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ होनी चाहिए और हमने इस पर फोकस किया पीएससी में जिन्होंने भ्रष्टाचार किया था, हमने उन्हें जेल भेजा है। इससे युवाओं में एक आत्मविश्वास पैदा हुआ और आज परिणाम सबके सामने है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button