इवेंट : राल्फ’ फिल्म फेस्टिवल में आएंगे बॉलीवुड लेखक मनीष गायकवाड़, शी’वेब सीरिज के लेखक हैं, मुख्यमंत्री करेंगे उदघाटन
बिगुल
रायपुर. अभिनेता शाहरुख़ खान की कंपनी रेड चिली इंटरटेनमेंट में स्क्रिप्ट क्रिएटिव रहे मनीष गायकवाड़ रायपुर आर्ट लिटरेचर एंड फ़िल्म फेस्टिवल में आ रहे हैं. यह जानकारी फेस्टिवल डायरेक्टर कुणाल शुक्ला ने दी है।
मनीष गायकवाड़ रायपुर में छत्तीसगढ़ के युवा लेखकों को बताएंगे “अगर उनके पास कोई अच्छी कहानी है तो बॉलीवुड में ब्रेक कैसे लिया जाय”? पत्रकार लेखक मनीष गायकवाड़ ओएसटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स में प्रसारित हो रही वेब सीरीज़ शी’ के लेखक हैं. बधाई टू के स्क्रिप्ट कंसल्टेंट तथा दो किताबों लीन डेज एवं द लास्ट कोर्टसन के लेखक हैं जिसे हापर कालिंस द्वारा प्रकाशित किया गया है.
द लास्ट कोर्टसन किताब को मनीष गायकवाड़ ने अपनी माँ के बारे में लिखा है। कुणाल शुक्ला ने बतलाया कि छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग और टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से होने जा रहे इस कार्यक्रम का उद्धघाटन दिनांक 3 सितंबर को दोपहर 1:30 बजे दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम रायपुर में होने जा रहा है जिसमें प्रदेशवासियों का प्रवेश निःशुल्क रखा गया है।
इवेंट संयोजक प्रीति उपाध्याय ने बताया कि रायपुर आर्ट लिटरेचर एंड फ़िल्म फेस्टिवल में इस बार शार्ट फ़िल्म कॉम्पिटिशन में 80 से अधिक फिल्मों की एंट्री आयी हैं। भारत के प्रांतों से विभिन्न भाषाओं में फ़िल्म आयी हैं। इस बार इंटरनेशनल फिल्मों में अमेरिका और ईरान से भी फिल्में आयी हैं। इस फेस्टिवल में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री सहित देश विदेश की कई नामचीन हस्तियाँ शामिल होंगी।
कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, आफट यूनिवर्सिटी, रायपुर, कलिंगा यूनिवर्सिटी, रायपुर के साथ साथ आईआईटी भुवनेश्वर, इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन एमआईटी एडीटी यूनिवर्सिटी पुणे, माखनलाल यूनिवर्सिटी भोपाल, रोहतक फिल्म स्कूल से फिल्मों की एंट्री आई है। इन सबके साथ इस बार रायपुर आर्ट लिट्रेचर एंड फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड से भी फिल्मों की एंट्री आई है।