राजनांदगांव शराब तस्करी मामला: एनएच 53 पर नाकाबंदी में आरोपी गिरफ्तार, 16 पेटी अवैध शराब और कार जब्त

बिगुल
राजनांदगांव में तुमड़ीबोड़ चौकी पुलिस ने नेशनल हाईवे 53 पर नाकाबंदी के दौरान मध्य प्रदेश से अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान धमतरी जिले के हिमांशु निर्मलकर के रूप में हुई है। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को ग्राम कोहका के पास रोका और तलाशी ली।
तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपी की कार से मध्य प्रदेश निर्मित अवैध शराब की 16 पेटियां मिलीं। इन पेटियों में करीब 147 लीटर शराब थी, जिसकी अनुमानित कीमत दो लाख रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा पुलिस ने परिवहन में इस्तेमाल की जा रही कार, एक मोबाइल फोन और अन्य सामान भी जब्त किया। जब्त किए गए सभी सामानों की कुल कीमत 12 लाख 22 हजार रुपये से अधिक आंकी गई है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह मध्य प्रदेश से शराब लेकर धमतरी जा रहा था। राजनांदगांव के रास्ते इस अवैध खेप को पहुंचाने की योजना थी। तुमड़ीबोड़ चौकी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि शराब कहां से लाई गई थी और इस अंतरराज्यीय गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं।



