अफसरनामाछत्तीसघाट

बड़ी खबर : आईएएस के साथ हनी ट्रैप का मामला, रायगढ़ में पदस्थ है अफसर, युवती ने ब्लैकमेल कर मांगे डेढ़ करोड़ रुपए, दोस्ती बनकर शादी करना चाहती है तलाकशुदा युवती, जानिए पूरा मामला

बिगुल

जयपुर. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पदस्थ एक युवा आईएएस के साथ हनी ट्रैप का मामला सामने आया है। कई महीनो से परेशान अफसर ने राजस्थान के जयपुर के थाने में हनी ट्रैप करने का प्रयास कर रही युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तलाकशुदा महिला ने अफसर के सामने शादी की डिमांड रखी. इसे नहीं मानने पर 1.5 करोड़ रुपए देने की बात कही. राजस्थान के मानसरोवर निवासी युवराज मरमट रायगढ़ में बतौर सहायक कलेक्टर के पद पर काम कर रहे हैं.

उन्होंने थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया है कि काफी समय पहले उनकी मुलाकात दिल्ली में रहने के दौरान एक महिला से हुई थी. दोनों में दोस्ती हो गई और बातचीत होने लगी. अब महिला उन्हें तरह-तरह की धमकियां देकर परेशान कर रही है. आरोपी महिला सोची समझी साजिश के तहत यह सब कर रही है. वह झूठा केस करना चाहती है. उसके घरवालों को भी इसकी जानकारी दी, लेकिन उन्होंने समझाने या रोकने की कोशिश नहीं की.

16 दिन पहले हुई शादी

ट्रेनी IAS युवराज मरमट ने 21 अगस्त को 2022 बैच की तेलंगाना कैडर की IPS अफसर पी. मोनिका के साथ कोर्ट मैरिज की थी. इस कपल की शादी महज 2 हजार रुपए में हो गई थी. कोर्ट रूम में ही उनकी जयमाला का कार्यक्रम हुआ. कपल ने एक-दूसरे को फूल माला पहनाई थी.

2022 बैच के IAS अफसर हैं युवराज

युवराज मरमट 2022 बैच के IAS अफसर हैं. मूल रूप से राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के रहने वाले युवराज ने IIT BHU से सिविल ब्रांच में बीटेक किया है. साल-2013 में उन्होंने गेट एग्जाम क्लियर किया. उनका सिलेक्शन इंडियन ऑयल में भी हुआ था. उन्होंने इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस भी क्वालिफाई किया. इसके बाद छटवें प्रयास में IAS अधिकारी बने.

रोज 10-20 बार कॉल कर देती है धमकी

पीड़ित IAS के मुताबिक महिला उन्हें दिन में 10-20 बार लगातार कॉल करती है. कॉल नहीं उठाने पर सुसाइड करने की धमकी भी देती है. रेप और अन्य के तहत मुकदमा दर्ज करवाने की बातें बोलती है. इस झूठे मुकदमे से जॉब को गंभीर प्रभाव डालने की बात कहकर धमकाती है. पीड़ित IAS ने ब्लैकमेलर महिला की धमकियों के सबूत भी पुलिस को दिए हैं.

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button