VIDEO : दो आदिवासियों को नक्सली बताकर फर्जी एनकांउटर का आरोप, सुकमा के आदिवासियों का आरोप : पुलिस ने चुपचाप शवों को बिना जांच किए जलाया, देखिए वीडियो
बिगुल
उप्र में रेप पीडिता का शव पुलिस द्वारा जलाने की घटना याद है आपको.
अब छत्तीसगढ़ में आदिवासियों ने आरोप लगाया है कि सुकमा जिले के ताड़मेटला में पुलिस ने दो आदिवासियों को फ़र्ज़ी मुठभेड़ में मारा और उनके शव गाँव में लाकर, पेट्रोल डालकर खुद ही जला दिया.
हालांकि पुलिस ने इसका खंडन किया है.
जानते चलें कि ताड़मेटला के जंगल में पुलिस द्वारा नक्सल के नाम पर आदिवासियों के दो युवक को गोली मारकर जलाने को लेकर आरोप ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी थी जो फर्जी एनकाउंटर बता रही थी.
वहां यह मांग उठी थी कि बस्तर में आदिवासी व मुलनिवासियों को हमेशा प्रशासन के लोग अनदेखा कर फर्जी एनकाउंटर करते रहे. इसके बाद सुकमा ताड़मेटला से जमीन स्तर की आवाज उठी और अब फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाया गया है.
दरअसल पुलिस का दावा भी सही हो सकता है लेकिन सवाल यह है कि यदि ये दोनों आदवासी नक्सली थे तो पुलिस कुछ सबूत पेश क्यों नही कर पा रही है!
देखिए यह वीडियो :