महाकाल के दर पर रेसलर सौरव गुर्जर, बोले- लोग सनातन को जाने इसलिए रिंग में रुद्राक्ष पहनकर उतरता हूं
बिगुल
मध्यप्रदेश :- उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर में वीआईपी श्रद्धालु आते ही रहते है। बीते दिन बुधवार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे, जिनके बाद आज सुबह भस्म आरती में अभिनेता और रेसलर सौरव गुर्जर शामिल हुए, जिन्होंने बाबा महाकाल का पूजा अर्चना की।
बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद सौरव गुर्जर ने चांदी द्वार से बाबा महाकाल का पूजन किया और उन्हें दंडवत प्रणाम किया। तिलक लगवाया और आशीर्वाद स्वरूप पंछा भी धारण किया। बाबा महाकाल की पूजा अर्चना के बाद अपने मीडिया से सौरव गुर्जर ने कहा कि मुझे महाभारत में भीम और WWF में रेसलर के रूप में देखा होगा। अमेरिका से आकर मुझे बाबा महाकाल के दर्शन करने की इच्छा जागृत हुई और मैं यहां आ गया। सौरव ने कहा कि बाबा महाकाल के दर्शन के बारे में मुझे कितनी प्रसन्नता हुई है मैं इस भावना को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता हूं।
महाकाल मंदिर में व्यवस्थाएं काफी अच्छी हैं, प्रत्येक श्रद्धालु को बाबा महाकाल के दर्शनों का लाभ मिल रहा है। मैं तो बाबा महाकाल के दिव्य दर्शन कर धन्य हो गया हूं। अभिनेता और रेसलर सौरव गुर्जर ने कहा की इंटरनेशनल रिंग में भी हम रुद्राक्ष पहन कर जाते हैं, जिसका उद्देश्य यही है कि सभी लोग हमारे सनातन को जाने जिसके लिए हमारी पूरी कोशिश रहती है। आने वाले समय में भी पूरी दुनिया सनातन को मानेगी और सनातन आगे बढ़ेगा और ऐसे ही बढ़ता रहेगा।