मध्यप्रदेश
इंदौर पुलिस ने किया बार, पब और होटलों में चेकिंग, गणेश पंडालों के आयोजकों से की चर्चा
बिगुल
इंदौर :- मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। शहर के तमाम थाना क्षेत्रों के होटल बार और पब पर चेकिंग की गई है। वहीं श्री गणेश पंडालों पर पुलिस अधिकारियों ने आयोजकों से चर्चा भी की हैं। इंदौर में देर रात तक संचालित होने वाले बार-पब को समय पर बंद कराने का जिम्मा आबकारी विभाग के पास है।
लेकिन विभाग की अनदेखी के कारण पब और बार में देर रात तक शराब परोसी जा रही है। शहर में नाइट कल्चर के चलते युवाओं में बढ़ रही नशे की लत को लेकर अब प्रशासन सख्त होता नजर आ रहा है। इसे लेकर इंदौर पुलिस ने चेकिंग की।
शुक्रवार की रात इंदौर के सभी थाना क्षेत्रों में आसामाजिक तत्वों, बदमाशों और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। साथ ही शहर में लगे गणेश पंडालों के आयोजकों से चर्चा भी की है।