देशभर के 50 से ज्यादा बड़े नेता पहुंचे भोपाल, विधानसभावार जिम्मेदारी को लेकर हो रहा मंथन
बिगुल
भोपाल :- मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने बड़ी बैठक बुलाई है। देशभर के 50 से ज्यादा बड़े नेता राजधानी भोपाल पहुंचे है। जहां विधानसभावार जिम्मेदारी को लेकर मंथन किया जा रहा है।
मीटिंग से पहले यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश में पिछले चुनाव से पहले इस बार ज्यादा सीट आएगी। इस बैठक में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, दिनेश शर्मा, सुशील मोदी, मुख्तार अब्बास नकवी, स्वतंत्र देव सिंह, लक्ष्मीकांत, संतोष गंगवार, दिनेश खटीक, सुरेश राणा समेत कई बड़े नेता जिला प्रभारियों के साथ चर्चा करेंगे। जिला प्रभारी से जमीनी फीडबैक लेंगे। विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रभारी बनाए गए थे।
मीटिंग में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, शिव प्रकाश, भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव, हितानंद शर्मा मौजूद है। वहीं प्रवासी कार्यकर्ता को भी बुलाया गया है। एमपी के अलग-अलग क्षेत्र में बीजेपी के प्रवासी कार्यकर्ता मोर्चा संभालेंगे। बीजेपी की दूसरी सूची जारी होने के बाद बगावत ! नागदा, श्योपुर, सतना, मैहर में उठे विरोध के सुर, पार्टी पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा, निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान
बैठक से पहले यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि एमपी में पिछले चुनाव से पहले इस बार ज्यादा सीट आएगी। उन्होंने बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जमकर की तारीफ की। दिनेश शर्मा ने कहा कि मप्र में महिलाओं के प्रसव से लेकर जीवन यापन तक की योजनाएं कारगर रही है। चुनाव में योजना के बल पर मदद मिलेगी।