बेटे का टिकट काटकर इस उम्र में इन्हें दिया , दिग्विज सिंह ने विजयवर्गीय को बताया परेशान
बिगुल
इंदौर :- मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे चुनावी माहौल गरमाते जा रहा है। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बीजेपी की सूची पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कैलाश विजयवर्गीय इन दिनों परेशान हैं, बेटे का टिकट काट दिया और उनको इस उम्र में टिकट दे दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का बयान सामने आया है।
जहां उन्होंने कहा, कैलाश विजयवर्गीय इन दिनों परेशान है। जहां बेटे को टिकट मिलना चाहिए था वहां उसका नाम काट दिया और कैलाश विजयवर्गीय को इस उम्र में टिकट दे दिया है। वहीं बिहार से जातिगत जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक होने पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि आजकल नरेंद्र मोदी और मोहन भागवत मुसलमानों की बात कर रहे हैं। मस्जिद जाने का प्रयास कर रहे हैं, क्योंकि ये सब चुनावी है। उन्होंने कहा, पहले पीड़ित अल्पसंख्यकों को राहत देने चाहिए। मणिपुर जाना चाहिए।