ब्रेकिंग : किसान नेता योगेश तिवारी हजारों साथियों सहित भाजपा में शामिल, बेमेतरा से किया पार्टी टिकट का दावा, विरोध शुरू
बिगुल
रायपुर. राजधानी के रावणभाटा में आयोजित भाजपा प्रवेश विशाल उत्सव में किसान नेता योगेश तिवारी ने हजारों साथियों समेत आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर हजारों लोग मौजूद रहे। दूसरी ओर पहले जोगी कांग्रेस, फिर कांग्रेस में रहकर अब भाजपा में आ चुके तिवारी का विरोध भी शुरू हो गया है. योगेश ने बेमेतरा से पार्टी टिकट का दावा किया है हालांकि पैराशूटर नेता के तौर पर विरोध शुरू हो गया है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं छत्तीसगढ़ चुनाव सह प्रभारी मनसुख मंडाविया ने आज किसान नेता योगेश तिवारी को पार्टी में प्रवेश कराया. उन्होंने कहा कि चुनाव आने पर बड़ी-बड़ी घोषणा करके कांग्रेस ने सरकार तो बना ली लेकिन उन वादों को पूरा नहीं करके प्रदेश की महिलाओं को, युवाओं को, बुजुर्गों को, हर वर्ग को ठगने का काम किया। प्रदेश की कांग्रेस सरकार पीएससी में भी घोटाला करने वाली पहली सरकार है। एसटी, एससी युवाओं को अपने अधिकार के लिए नग्न होकर प्रदर्शन करना पड़ा। मेरिट में आए युवाओं के साथ भी प्रदेश की सरकार ने धोखा करते हुए अपने परिवार के लोगों को पीएससी में भर्ती करके उन युवाओं के साथ धोखा किया है जिन्होंने कठोर परिश्रम करके इस परीक्षा में सफलता पाई थी।
भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। इस पार्टी में आज योगेश तिवारी जी शामिल होकर भाजपा परिवार के सदस्य बन गए हैं। भाजपा में शामिल होना गर्व की बात है क्योंकि भाजपा छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण करने वाले भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की पार्टी है। भाजपा ऐसी पार्टी है जिसने गरीबों के जीवन में परिवर्तन लाया। देश की एकता एवं अखंडता को कायम रखने के लिए एवं देश की सम्मान को बढ़ाने के लिए नरेंद्र मोदी जी ने 9 साल में जो कीर्तिमान स्थापित किया है आज उनका नाम दुनिया में गौरव के साथ लिया जाता है। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कठोर परिश्रम से ही संभव हुआ है।
पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अब झूठ बोलने वाली सरकार को बदलने का वक्त आ गया है। अब भ्रष्टाचारी सरकार के जाने का वक्त आ गया है। अन्यायी, अत्याचारी, महादेव एप में युवाओं के भविष्य को खराब करने वाली, गरीबों का आवास छीनने वाली, पीएससी घोटाला करने वाली, शराब घोटाला करने वाली, गोठान घोटाला करने वाली, दैनिक वेतन भोगियों को नियमित करने का झूठा वादा करने वाली, रसोईया संघ के कर्मचारियों के साथ धोखाधड़ी करने वाली, सरकारी कर्मचारियों को डीए, टीए नहीं देने वाली प्रदेश की कांग्रेस सरकार के जाने का वक्त आ गया है।
इस दौरान मंच में सांसद सुनील सोनी, सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता, , संत राजीव लोचन महाराज, लाभचंद बाफना, आशु चंद्रवंशी, गौरीशंकर श्रीवास, ओमप्रकाश देवांगन, मृत्युंजय दुबे, आकाश दुबे, सरिता दुबे मौजूद रहे।