स्टिंग आपरेशन : आम आदमी पार्टी की टिकट चाहिए तो पांच लाख तैयार रखिए, पार्टी के नेता और पीड़ित के बीच बातचीत वायरल, भाजपा ने जारी किया आडियो, सुनिए आप भी
बिगुल
छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी में विधानसभा टिकट में पैसों के लेनदेन का खुला खेल चल रहा है। एक आडियो वायरल हुआ है जिसे भाजपा ने जारी किया है.
इस ऑडियो से साफ है कि विधानसभा टिकट के लिये लाखों रुपए की घूस लेकर टिकट बेचने का काम किया जा रहा है भाजपा ने कमेंट किया कि क्यों केजरीवाल जी दिल्ली में पुरजोर भ्रष्टाचार करने के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी अपने भ्रष्टाचार की जड़ें फैला रहे हो?
वायरल आडियो :
लड़की : सर सवाल तो बहुत सारे हैं,
सर : आप मुझे फंसाना चाहते हैं
लडकी : नही नही सर आपको फंसा नही रहे वो बोल रहे हैं कि आपके मन में जो सवाल हैं, वो सर से कर लो.
लड़की : सर ये दो लाख कबसे देना है, कितना टिक्ट के पहले, कितना टिकट के बाद
लड़की : और सभी से लेते हैं क्या
सर : हां बाकी से पांच लाख लेते हैं, आपसे सिर्फ दो लाख ले रहे हैं.
एक अन्य बातचीत :
पीड़ित : सर गंभीर समस्या हो गया है, आपको 9 लाख रूपये दिए हैं, किसी भी तरह उसे वापस दिला दीजिए. मैं चुनाव नही लड़ूंगा सर.
सर : आप मेरे से मिलिएगा तो अपन ठीक से बात करेंगे.
पीडित : सर मैं तो अच्छा खासा फंस गया
सर : आपका फाइनल हो गया, इस बात की गारंटी दे रहा हूं.
पीडित : बाकी पैसा आपको दस लाख दे दूंगा.
सर : फोन कॉल पर पैसे की बात मत करिए. मेरा फोन टेपिंग में है. आपको टिकट मिलने की गारंटी देता हूं.
इस आडियो को भाजपा ने अपने टिवटर एकाउंट में शेयर किया है. हमने भी वहीं से इसे लिया है. बाकी हम आडियो के सच होने की पुष्टि नही करते. Click this :