94 उम्मीदवारों पर मुहर, कांग्रेस के बाद आई भाजपा की पांचवी सूची, कटे मंत्रियों के टिकट
बिगुल
भोपाल :- विधानसभा चुनाव का आगाज होने के बाद सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। भाजपा-कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दलों के नेता चुनावी मैदान में उतर चुके हैं और जीत तय करने के लिए जनता के बीच पहुंचकर अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। सियासी सरगर्मी के बीच कल कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है, जिसमें 88 प्रत्याशियों का नाम है। वहीं, पहली सूची में पार्टी ने 144 सीटों के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था।
बात करें भाजपा उम्मीदवारों की तो अब तक 136 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है और 94 सीटों के लिए अभी भी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होना बाकि है। कहा जा रहा है कि भाजपा की पांचवी सूची कभी भी आ सकती है।मिली जानकारी के अनुसार भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने मध्यप्रदेश के 94 सीटों के उम्मीदवारों के सिंगल नाम तय कर लिए हैं। बताया जा रहा है कि मंथन के बाद पार्टी हाईकमान ने कई सीटों पर उम्मीदवारों को बदलने का फैसला लिया है। इसका सीधा मतलब ये है कि कई मंत्रियों और विधायकों की टिकट कट सकती है। तो ये बात भी तय है कि आगामी दिनों में भाजपा में बगावत के सुर भी देखने को मिल सकते हैं।
दूसरी ओर भाजपा ने अब तक 136 सीटों के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। हालांकि पार्टी ने जिन्हें उम्मीदवार बनाया है उनका विरोध भी हो रहा है। पार्टी घोषित प्रत्याशियों और मौजूदा विधायकों के हो रहे विरोध पर भी पैनी नजर बनाई हुई है। बताया जा रहा है नाराज और असंतुष्ट नेताओं को मनाने की जिम्मदारी पार्टी ने सीनियर लीडरों को दी है। अब देखना होगा बचे हुए 94 सीटों के उम्मीदवारों के नाम के ऐलान के बाद कितने नेता नाराज होते हैं और कितने दल बदल करते हैं और इसका चुनाव में कितना असर देखने को मिलेगा?