Blog

कांग्रेस : बागियों की मान मनौव्वल शुरू, विधायक बृहस्पति को सिंहदेव पर बड़ा आरोप, रोमा भारद्वाज और टी रवि नही माने

बिगुल
रायपुर. विधानसभा चुनाव के लिए ​उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद कांग्रेस में बगावत के सुर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। टिकट नहीं मिलने से नाराज नेता एक के बाद एक सामने आ रहे हैं। वहीं टिकट कटने के बाद विधायक बृहस्पत सिंह ने अपना दर्द बयां किया।

बता दें कि पिछले चुनाव में रामानुजगंज सीट से जीतकर आए थे, लेकिन इस बार पार्टी ने उनकी टिकट काट दी है और डॉ अजय तीर्कि को चुनावी मैदान में उतारा है। कहा कि भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच सांठगाठ हो गई है। बृहस्पत सिंह ने टी एस सिंहदेव पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी और भाजपा ने आपस में एक दूसरे के खिलाफ डमी कैंडिडेट देने का मन बनाया है।

बृहस्पत सिंह की मानें तो उनके खिलाफ कांग्रेस से किसी ने भी अपनी दावेदारी पेश नहीं की, बावजूद इसके पार्टी ने टिकट काट दी। जबकी टी एस सिंहदेव लगातार कांग्रेस पार्टी के खिलाफ काम कर रहे है, उसके बाद भी किस दबाव में पार्टी के शिर्ष नेतृत्व एसे फैसले ले रही है। ये समझ से परे है। बृहस्पत सिंह का कहना है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ा नुकसान होने वाला है।

गौरतलब है कि कांग्रेस ने अब तक 83 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है और सात सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा होना बाकि है। पार्टी ने 18 विधायकों की टिकट काट दी है और 24 नए चेहरों को मौका दिया है। वहीं, टिकट कटने और टिकट नहीं मिलने के बाद कांग्रेस नेताओं के बागी तेवर देखने को मिल रहे हैं।

सीएम ने समझाया पर नही माने बागी

सीएम भूपेश बघेल और दीपक बैज ने कांग्रेस के बागी टी रवि से मुलाकात की है. उन्होंने जगदलपुर विधानसभा से नामांकन भरा है, आधे घंटे चली बातचीत के बाद भी टी रवि अपने फैसले पर अड़े है। सीएम भूपेश बघेल ने टी रवि से नामांकन वापस लेने को कहा।

कांग्रेस के नेता टीवी रवि ने 2018 विधानसभा चुनाव में भी दावेदारी की थी। लेकिन इन्हें 2023 में भी टिकट नहीं मिला। जबकि जगदलपुर से कांग्रेस ने जतिन जायसवाल को टिकट दे दिया। जिससे नाराज नेता रवि ने अपने समर्थकों के साथ बाइक रैली की शक्ल में निर्दलीय चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने पहुंचे।

भाजपा और कांग्रेस के दो पूर्व सांसदों की बेटी ने अपनी अपनी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। टिकट नहीं मिलने पर जहाँ पूर्व एमपी कमलादेवी पाटले की बेटी ने भाजपा को अलविदा कहते हुए जोगी कांग्रेस का दामन थाम लिया तो वही अब सारंगढ़ से छह बार के सांसद रहे स्वर्गीय परसराम भारद्वाज की बेटी ने भी आलाकमान पर निशाना साधा है। सोशल मीडिया पर पार्टी के फैसले के खिलाफ पोस्ट करने वाली पूर्व सांसद की बेटी रोमा भारद्वाज पामगढ़ से टिकट की दावेदार थी लेकिन कांग्रेस ने उनकी अनदेखी कर यहाँ से शेषराज हरबंश को उम्मीदवार बनाया है।

सोमा भारद्वाज ने एक के बाद एक अपने फेसबुक वॉल पर पोस्ट करते हुए पार्टी के टिकट वितरण के फैसले पर गहरी नाराजगी जाहिर की है। अपने एक पोस्ट में रोमा ने लिखा है “टिकट उन्ही को मिलता है जिनका जुगाड़ होता है, बाकि सर्वे तो फसल का भी होता है लेकिन बीमा नहीं मिलता। ” इस तरह रोमा ने पार्टी के सर्वे के बाद टिकट वितरण के दलील पर भी सवाल उठायें है।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button