बिग ब्रेकिंग : भाजपा की बड़ी घोषणा, 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान 3100 रुपए में खरीदेंगे, 500 में गैस सिलेंडर, 10 लाख तक मुफ्त इलाज, जानिए और क्या दिया बीजेपी ने
बिगुल
रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा ने आज जनता के लिए घोषणा पत्र जारी किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में इसे प्रदेश भाजपा कार्यालय में जारी किया गया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वादा किया कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को बीमारू राज्य बनाया है, हमारी सरकार बनी तो समृद्ध और खुशहाल राज्य बनाएंगे. भाजपा ने बनाया है, भाजपा ही बनाएगी।
इस अवसर पर मंच पर राज्यसभा सांसद सरोज पांडे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम ब्मैथरनेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर इत्यादि नेतागण उपस्थित थे।
घोषणा पत्र समिति के संयोजक और सांसद विजय बघेल ने बताया कि योजना के मुताबिक घोषणा पत्र स्मैति ने 90 विधानसभा में 90 सुझाव पेटी रखी थी। जनता ने व्हाट्सएप, ईमेल इत्यादि से भी सुझाव लिए गए।
जनता से प्रमुख वादे : बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में ऐलान किया कि :
21 क्विंटल प्रति एकड़ धान 3100 रुपए में खरीदेंगे. इसका एकमुश्त भुगतान करेंगे किसान को, बारदाना धान खरीदी के पहले देंगे
500 में गैस सिलेंडर, माहिलाओ को मुफ्त ट्रेवल अलाउंस
महिलाओं को 12000 रुपए सालाना हर विवाहित महिला को
पीएससी एक लाख खाली पदों को दो साल के अंदर भरेंगे
18 लाख आवास देंगे
निर्मल जल हर घर को देंगे
तेंदूपत्ता संग्रहण में 5500 रुपए प्रति मानक
मजदूर कल्याण योजना में 10 हजार की मदद
आयुषमान स्वास्थ्य योजना प्रत्येक परिवार को 10 लाख तक का इलाज सीएम राहत कोष से
500 नए जनौषदी केंद्र खोलेंगे, मुफ्त दवाई देंगे
सभी घोटालों की जांच होगी
नए युवाओं को उद्योग खोलने के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी
हर हाथ को रोजगार
बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराने का ऐलान
जानते चलें की चुनाव के पहले चरण के लिए 7 नंवबर को वोटिंग होनी हैं। इसी के मद्देनजर आज बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया.