रायपुर में जारी किया अमित शाह ने बीजेपी का घोषणा पत्र,जाने…..
बिगुल
रायपुर :- बता दें कि इससे पहले कबीरधाम में अमित शाह ने आमसभा को संबोधित किया। सभा में अमित शाह ने कहा कि आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ की जनता को चुनाव में हिस्सा लेना है। आप सभी जब वोट डालने जाएं, तब किसी को विधायक या मंत्री बनाने के लिए नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ का भविष्य संवारने और भाई भुवनेश्वर साहू को न्याय दिलाने के लिए आपको वोट देना है। भुवनेश्वर साहू जैसे छत्तीसगढ़ के कईं युवाओं ने या तो अपनी जान गंवाई है या उन्होंने अपना भविष्य करप्शन की भेंट चढ़ा दिया है।
इन सभी के भविष्य को संवारने के लिए आपको वोट देना है। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र से नक्सलवाद को समाप्त कर इस क्षेत्र को विकसित बनाने के लिए आपका वोट है। आगे अमित शाह ने कहा कि मोदी जी की विकास यात्रा को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रोक कर बैठे हैं। इस बाधा को हटाने के लिए आपको वोट देना है। हमने ईश्वर साहू जी को जब संदेश भेजा तो उन्होंने कहा कि मुझे चुनाव नहीं लड़ना है। लेकिन हमने उनसे आग्रह किया कि आपको चुनाव लड़ना पड़ेगा और भुवनेश्वर के साथ जो अन्याय हुआ है.
उसके लिए न्याय की लड़ाई आपको लड़नी है और आगे किसी के साथ ऐसा अन्याय न हो ऐसी सरकार बनाने के लिए आपको चुनाव लड़ना है। छत्तीसगढ़ के खजाने पर यहां के दलित, आदिवासी और पिछड़ों का अधिकार है या किसी और का? भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के खजाने को ATM बनाकर दिल्ली के भाई-बहन के चरणों में डालने का काम कर रहे हैं। जिनके मन में अपने प्रदेश की गरीब जनता की भलाई न हो, जो व्यक्ति अपने प्रदेश की जनता के विकास की जगह, अपनी राजनीति का विकास करना चाहता है वो छत्तीसगढ़ का कभी भला नहीं कर सकता। ये कांग्रेस का बनाया हुआ प्रीपेड सीएम है।