ब्रेकिंग : भाजपा को झटका, नाराज भाजपा नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा, कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगत के नेतृत्व में जताया आस्था
बिगुल
सीतापुर. कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगत के नेतृत्व से प्रभावित होकर कल भाजपा के कई नेताओं कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रवेश कर लिया. भगत ने उन्हें कांग्रेस पार्टी का गमछा पहनाकर उनका स्वागत किया।
श्री भगत ने कहा कि हमारी सरकार छत्तीसगढ़िया अस्मिता को बचाने की लड़ाई लड़ रही है। कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा और तीज-त्यौहारों को सहेजने की दिशा में कार्य किया जिससे छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान बढ़ा है।
कल कांग्रेस से प्रभावित होकर कई पुराने भाजपा के नेताओं और युवा साथियों ने कांग्रेस प्रवेश किया जिनमें सीतापुर के शिवहरेश बेक, प्रकाश अग्रवाल जी सीतापुर, धरमपुर की अनीमा खेस जी, गेरसा और सरगा से टीटू भाई, विधाधर, वीरेन्द एक्का सहित ढोढागांव के सरपंच श्री राजेश मिंज जी सहित दर्जनों लोगों का कांग्रेस परिवार में स्वागत किया.
प्रदेश सरकार के मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि सभी ने मिलकर इस बार और अधिक मज़बूती से कांग्रेस सरकार को दोबारा छत्तीसगढ़ में लाने का संकल्प लिया।
जानते चलें कि कल ही भाजपा के दिग्गज नेता अंबिकापुर के मेजर अनिल सिंह ने बीजेपी की सक्रिय राजनीति से सन्यास ले लिया है। वे टिकट ना मिलने से दुखी हैं।