छत्तीसघाट
मुठभेड़ स्थल से AK47 बरामद, कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर
बिगुल
कांकेर :- कांकेर जिले के बांदे थाना क्षेत्र में नक्सलियों और बीएसएफ और डीआरजी की टीम के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। घटना स्थल से AK47 बरामद किए गए हैं। इलाके में खोज अभियान जारी है। कुछ नक्सलियों के घायल होने या मारे जाने की संभावना। जानकारी के अनुसार, बांदे थाना क्षेत्र में बीएसएफ़ एवं डीआरजी की टीम मतदान के लिए एरिया डोमिनेशन पर निकली थी.
इसी दौरान डीआरजी के साथ पानावर के पास मुठभेड़ हुई है. ये घटना पोलिंग बूथ से काफी दूर की बताई जा रही है. वहीं सुकमा जिले में मतदान सुरक्षा के लिए कैंप तोंडामार्का से कोबरा 206 और सीआरपीएफ के जवान एरिया डॉमिनेशन अभियान में एल्मागुंडा गांव की ओर निकले थे. गश्त के दौरान कोबरा 206 के जवान निरीक्षक श्रीकांत का पैर पूर्व से नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED में पड़ने से ब्लास्ट हुआ है.