मध्यप्रदेश की जानी मानी शराब निर्माता कम्पनी के यहां इनकम टैक्स टीम ने मारा छापा,एक साथ इन इन ठिकानों पर शुरू हुई कार्रवाई….
बिगुल
मध्यप्रदेश :- आईटी ने भोपाल निवासी शराब कारोबारी के यहां छापामार कार्रवाई की है. आईटी ने सोम ग्रुप के अरोड़ा बंधुओं के यहां एक साथ तीन ठिकानों पर कार्रवाई की है. सोम ग्रुप के एमपी नगर, अरेरा कालोनी सहित कई ठिकानों पर सर्चिंग जारी है. आईटी द्वारा आय से अधिक संपत्ति और कई टैक्स के मामले में कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ में भी आईटी ने दबिश दी है.
बता दें कि, आईटी ने भोपाल में सोम डिस्टिलरीज के यहां छापामार कार्रवाई की है. भोपाल शाहपुरा क्षेत्र सहित कई ठिकानों पर छापा मार कार्रवाई की है. आज सुबह 7 बजे मध्य प्रदेश की जानी मानी शराब निर्माता कम्पनी के यहां इनकम टैक्स टीम ने छापा मारा है. सोम ग्रुप के गुलमोहर, त्रिलंगा और एमपी नगर समेत कई ऑफिस और घर पर एक साथ कार्रवाई शुरू की गई है. सोम ग्रुप के यहां कार्रवाई के सुरक्षा की दृष्टि से सीआरपीएफ के जवान तैनात है.
दरअसल, 20 दिन पहले भी सीहोर जिले के बुदनी में आईटी ने ट्राइडेंट कंपनी पर छापामार कार्रवाई की थी. इस दौरान कंपनी के देश भर में 35 से ज्यादा ठिकानों पर कार्रवाई की थी. आईटी ने इलेक्ट्रॉनिक्स इक्विपमेंट्स दस्जावेज जब्त किए थे. आईटी को ग्रुप के खिलाफ वित्तीय गड़बडिय़ों की शिकायत मिली थी.