स्कूली छात्रा विद्यालय के समीप ही हो गई छेड़खानी का शिकार, अपराधी को किया गिरफ्तार
बिगुल
रायपुर :- एक स्कूली छात्रा विद्यालय के समीप ही छेड़खानी का शिकार हो गई। छात्रा की शिकायत पर कार्रवाई हुई और अपराधी को गिरफ्तार भी कर लिया गया। लेकिन यह सिर्फ एक अपवाद है। अधिकतर स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए शिकायत पेटी तक भी व्यवस्था नहीं है। यदि छात्रों को शाला प्रबंधन अथवा व्यक्ति विशेष से कोई समस्या है.
वे अपने अभिभावकों से चीजें साझा नहीं कर पा ना रहे हैं तो उनके पास कोई विकल्प नहीं है, जिसके माध्यम से वे अपनी बातें पहुंचा सकें।अधिकतर स्कूलों में शिकायत पेटी गायब ही मिली। इसलिए व्यवस्थाः स्कूलों में शिकायत पेटी होना अनिवार्य है। इसे समय-समय पर खोले जाने का भी प्रावधान है। इसमें डली हुई शिकायतों का सामधान स्कूलों को करना होता है। शिकायत पेटी में प्रत्येक तरह की समस्याएं छात्र साझा कर सकते हैं। हालांकि इसके पीछे मुख्य मकसद छेड़छाड़ अथवा इस तरह की समस्याओं का निराकरण है।