IMD ने दिया अलर्ट,लगातार प्रदेश का मौसम होता जा रहा ठंडा, इन जिलों में तेज बारिश और ओला…..
बिगुल
मध्यप्रदेश:- बीते दिन रविवार को शुरू हुए मौसम में बदलाव का दौर आज सोमवार को भी जारी रहेगा. बीती रात और आज सुबह से ही मालवा के इलाके में जमकर बारिश हो रही है. वहीं बारिश के बाद अब अगले कुछ दिनों में सर्दी बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है. बीते दिन और आज सुबह से ही उज्जैन, इंदौर, धार, खंडवा, बुरहानपुर, रतलाम, झाबुआ और मंदसौर समेत कई जिलों में बारिश दर्ज की गई. कई जिलों में सुबह से घने बादल छाए रहने के साथ ही देर शाम मौसम में करवट बदलने से बारिश का दौर शुरू हो गया. वेस्टर्न डिस्टरबेंस और चक्रवात की वजह से रबी सीजन का पहला मावठा गिरा है. बुरहानपुर में बेमौसम बारिश से सड़के तरबतर हो गई. मौसम में अधिक मात्रा में ठंडक घुल गई, जिसके बाद सर्द हवाएं चलने लगी और ठिठुरन भी शुरू हुई.
मध्य प्रदेश मौमस विभाग की माने तो आज और कल प्रदेश के कई जिलों में बारिश दर्ज की जा सकती है. बीते दिन शुरू हुआ बारिश का दौर अगले 48 घंटे तक चलेगा. IMD की माने तो खंडवा, देवास, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, आगर मालवा, शाजापुर, सीहोर, हरदा, नर्मदापुरम में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. तो वहीं आज अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, सीहोर, भोपाल, नर्मदापुरम, बैतूल के साथ रायसेन, सागर, दमोह, छतरपुर, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
रविवार को प्रदेश के कई शहरों में बारिश दर्ज की गई. खरगोन में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई, जहां करीब 24 mm तक बारिश हो गई. इसके अलावा रतलाम में 18 mm इंदौर और धार में 7mm और उज्जैन में 3 mm बारिश दर्ज की गई. आज भी प्रदेश का मौसम कुछ ऐसा ही रहेगा. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इंदौर-उज्जैन के साथ ही भोपाल और नर्मदापुरम के जिलों में भी बारिश का सिस्टम बना हुआ है. दो दिन बाद बारिश का सिस्टम जबलपुर संभाग के जिलों में भी बनेगा. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मध्यप्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस ट्रफ लाइन और चक्रवाती हवाओं के असर से बारिश का मजबूत सिस्टम एक्टिव हो गया है.