रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार है रणबीर कपूर की एनिमल फिल्म पहली दिन ही कर सकती है 100 करोड़ का बिजनेस
बिगुल
मुंबई :- एक्टर रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ सिर्फ भारत में ही नहीं बल्की दुनिया भर में राज कर रही है. फिल्म को अब तक समीक्षकों और दर्शकों से सकारात्मक रिव्यू मिल चुका है. 1 दिसंबर को ‘एनिमल’ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने शेयर किया कि फिल्म ने उत्तरी अमेरिका में 1 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके साथ ही संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित यह फिल्म खास उपलब्धि हासिल करने वाली उत्तरी अमेरिका में पहली हिंदी फिल्म बन गई है.
सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा गया कि ”इतिहास बन गया एनिमल ने उत्तरी अमेरिका में 1 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया. यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली हिंदी फिल्म टूटेंगे कई और रिकॉर्ड”फिल्म के ट्रेलर रिलीज के साथ ही खबरें आने लगी थीं कि आने वाले दिनों में ‘एनिमल’ भारत में भी बॉक्स ऑफिस पर राज करेगी. लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने अब तक 12,539 शो के लिए 7,45,992 टिकट बेचे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, एनिमल ने एडवांस बुकिंग में करीब 20 करोड़ रुपए की कमाई कर लिया है.
जहां हिंदी शो के लिए 5,75,197 टिकट बेचे गए हैं, वहीं तेलुगु शो के लिए 1,63,361 टिकट खरीदे गए हैं. बता दें कि ‘Animal’ कबीर सिंह फेम संदीप रेड्डी वांगा द्वारा सह-लिखित, संपादित और निर्देशित है. यह फिल्म रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की एक साथ पहली फिल्म है. इसमें अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.