पूर्व मंत्री बोले : बीजेपी विधायक ने कहा- कांग्रेस नेताओं के मन में पाप
बिगुल
भोपाल :- मध्यप्रदेश में एक्जिट पोल के बाद और वोटों की गिनती के पहले बीजेपी और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। बीजेपी के कंट्रोल रूम पर कांग्रेस ने तंज कसा है। इसी कड़ी में पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है।उन्होंने कहा कि- विधायकों की राशि दो-गुना, 3 गुना कर दी गई है। विधायक खरीदने के लिए बीजेपी ने राशि बढ़ा दी है। इस तरह की खबरें आने लगी हैं।
जीतने वाले विधायकों से मौके पर ही संपर्क करने की कोशिश है। कहा जाएगा कि हमारे साथ चलो राशि बढ़ा दी है। खरीद फरोख्त और डराने की प्लानिंग है। कांग्रेस और अलर्ट हो गई है। पीसीसी चीफ कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, सुरजेवाला, लीगल एक्सपर्ट कल कंट्रोल रूम में रहेंगे।कांग्रेस ने कहा है कि कंट्रोल रूम से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कुछ नहीं कर पाएंगे। सिंधिया के राज्य में पूर्ण बहुमत वाले बयान पर पीसी शर्मा ने कहा कि पूर्ण बहुमत की सरकार 2018 में आई थी। इस बार फिर कांग्रेस बहुमत में आ रही है।
जिस चीज का इंचार्ज बनाया गया है, आप कुछ नहीं कर पाएंगे। जनता के आगे किसी की नहीं चलेगी। ईवीएम में कांग्रेस का पंजा ठूंस- ठूंसकर भरा है। सत्ताधारी बीजेपी ने कांग्रेस विधायक के बयान पर पलटवार किया है। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि विधायकों का रेट किसने खोला है। इसका मतलब पीसी शर्मा बीजेपी के संपर्क में होंगे। बताएं की रेट किसने खोला है।