तूफान मिचांग का असर, बढ़ी ठिठुरन, इन जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें कब बदलेगा मौसम
बिगुल
बिलासपुर :- छत्तीसगढ़ में चक्रवाती तूफान मिचौंगा का असर दिख रहा है. तूफान के असर से प्रदेश के कई इलाकों में हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि कुछ इलाकों में तेज हवा के साथ भारी बारिश भी हो सकती है. फिलहाल प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
खासकर आउटर इलाके और ग्रामीण क्षेत्रों में ठिठुरन बढ़ गई है. बढ़ी ठंड की वजह से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. तो वहीं बीते दिनों से कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश भी हो रही है. बारिश की वजह से प्रदेश के किसान भी परेशान हैं. गुरुवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो रही है.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 2 से 3 दिन तक बारिश की स्थिति में कोई बदलाव नहीं होगा, तो वहीं बस्तर संभाग में भारी बारिश की संभावना है. रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर के साथ सरगुजा संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कांकेर, कोण्डागांव, नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी में येलो अलर्ट जारी किया गया है. छत्तीसगढ़ मौसम विभाग की मानें तो अगले 2 दिनों तक प्रदेश के न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है.
अधिकतम तापमान में 3 -4 डिग्री की गिरावट आ सकती है. हालांकि 7-8 दिसंबर के बाद फिर मौसम बदलेगा और तापमान के गिरते ठंड और बढ़ सकती है. बेमौसम बारिश की वजह से दलहन-तिलहन सहित सब्जी की फसलों पर इसका असर देखने को मिल रहा है. चक्रवर्ती तूफान ने किसानों की परेशानियां बढ़ा दी है. बता दें कि प्रदेश के कई इलाकों में धान कटाई का काम चल रहा है. किसान धान खरीदी केंद्र में धान बेचने भी पहुंचे हैं.