ब्रेकिंग : विश्व हिन्दु परिषद ने किया मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का अभिनंदन, 22 जनवरी को अवकाश घोषित करने की मांग, मनोज कोठारी, सरल मोदी ने बताई कार्ययोजना
बिगुल
रायपुर. छत्तीसगढ़ विश्व हिन्दु परिषद के पदाधिकारियों ने आज राजधानी स्थित पहुना में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की तथा प्रतीक चिहन और शाल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया. सीएम से मांग की गई कि 22 जनवरी को प्रदेश में श्रीराम मंदिर उदघाटन के दिन अवकाश घोषित किया जाए. इस पर साय ने विचार करने का आश्वासन दिया.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात करने वाले पदाधिकारियों में प्रदेश कार्याध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा, सरल मोदी, रामचरण कोर्राम, प्रदेश उपाध्यक्ष विभूति भूषण पांडे, प्रदेश मंत्री घनश्याम चौधरी, नंद किशोर साहू, प्रदेश सह मंत्री ऋषि मिश्रा, प्रदेश सयोजक बजरंग दल मनोज कोठारी, प्रदेश सेवा प्रमुख संजय कानुगा शामिल हैं.
बजरंग दल के प्रदेश सयोजक मनोज कोठारी ने बताया कि आगामी एक जनवरी से बजरंगी घर—घर जाकर अभियान चलाएंगे तथा अयोध्या में नवनिर्मित श्रीरामलाल मंदिर उदघाटन का निमंत्रण आमजनों को देंगे. इस अवसर पर 22 जनवरी को राजधानी के सभी मंदिरों में भी पूजा पाठ का कार्यक्रम रखा गया है.
विहिप के प्रदेश कार्याध्यक्ष सरल मोदी ने बताया कि सीएम विष्णुदेव साय से पारिवारिक माहौल में चर्चा हुई. उन्हें एक जनवरी से चलने वाले अभियान के बारे में बताया गया साथ ही आग्रह किया गया कि 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर उदघाटन के दिन अवकाश घोषित किया जाए.
सरल मोदी ने आगे बताया कि एक जनवरी से अभियान शुरू हो रहा है. पंडरी स्थित हनुमान मंदिर में एक जनवरी को पूजा पाठ और भंडारा रखा गया है. कपड़ा व्यापारी संघ की मदद से आयोजन किया जायेगा. इसके अलावा रामभक्त परिवारों से 22 जनवरी को दीप जलाकर हर्ष व्यक्त करने का आग्रह किया जायेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि भगवान राम अपने घर में विराजने आ रहे हैं. घर घर में निमंत्रण दिया जायेगा. इसमें अयोध्या का राम मंदिर का चित्र, निमंत्रण और अक्ष्ज्ञत रहेगा. प्रांत के लिए टीम बन रही हे, महानगर स्तर तक बन गई है. प्रखण्ड और मोहल्ला स्तर तक अभियान चलाने की योजना है.