ब्रेकिंग : 100 टन सब्जियां अयोध्या भेजने की तैयारी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिखाएंगे हरी झण्डी, भाजपा नेता मितुल कोठारी के नेतृत्व में सीएम से मिले किसान
बिगुल
रायपुर. आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर का उदघाटन होने जा रहा है जिसके लिए छत्तीसगढ़ भी अपना विशेष योगदान दे रहा है. रामजी के ननिहाल छत्तीसगढ़ से राम मंदिर हेतु सैकड़ों टन चावल भेजने के बाद अब 100 टन सब्जियां भेजने की तैयारी हो रही है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज टिवट करते हुए यह जानकारी दी.
श्री साय ने छत्तीसग्रढ़ युवा प्रगतिशील किसान संघ के संरक्षक, उदयमी मितुल कोठारी के नेतृत्व में किसानों के दल से मुलाकात की तथा 100 टन सब्जियां भेजने के फैसले की भूरि भूरि प्रशंसा की. मुख्यमंत्री साय जल्द ही हरी झण्डी दिखाकर सब्जियों के ट्रकों की रवानगी करेंगे. श्री कोठारी ने बताया कि संभवत: 12, 13 जनवरी को यह पुण्य कार्य पूर्ण होगा क्योंकि इसी दिन किसान मेला का भी आयोजन कुम्हारी के खपरी ग्राम में किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक टिवट करते हुए कहा कि राम काज करिबे को आतुर… आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है, जिस पर हर सनातनी को गर्व है। मेरे प्रदेश के अन्नदाताओं ने भी रामकाज के लिए अपने खेतों से उगाई गई 100 टन सब्जियां राम मंदिर निर्माण कार्य में योगदान स्वरूप भेजने का निर्णय लिया है। भगवान राम जन-जन हृदय में बसे हैं, ऐसे में प्रभु श्रीराम के ननिहाल के किसानों का ये अगाध प्रेम और भक्ति का ये अद्भुत स्वरूप सराहनीय और वंदनीय हैं।
किसान मेला 12-13 जनवरी को
भाजपा नेता मितुल कोठारी ने आगे बताया कि 100 टन सब्जियों में लौकी, फूलगोभी, टमाटर, मिर्ची, शिमला मिर्च, बैंगन, कच्चा पपीता, कुंदरू, कुम्हड़ा इत्यादि शामिल हैं. इसकी पैकेजिंग, एकत्रीकरण, परिवहन आदि की तैयारियां अंतिम दौर में हैं. 12—13 जनवरी को किसान मेला में हजारों किसान हिस्सा लेंगे जिसका उदघाटन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे. इसके अलावा उप मुख्यमंत्री अरूण साव, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री ओ पी चौधरी के अलावा कार्यक्रम की अध्यक्षता अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा करेंगे जबकि अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हार्टिकल्चर डायरेक्टर बी. माकेश्वर तथा इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल उपस्थित रहेंगे.