फायदे की खबर : स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के हाथों होगा स्वास्थ्य शिविर का उदघाटन, नि:शुल्क जांच, चश्मा एवं दवाई वितरण भी, जानिए कहां आयोजित है शिविर
बिगुल
रायपुर. महावीर इंटरकांटिनेंटल सर्विस आर्गेनाइजेशन की ओर से नि:शुल्क नेत्र, बहरापन और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कल 03 जनवरी को प्रात: 10 बजे पंडरी मंडी गेट के पास स्थित मधु पिल्लै स्कूल में किया जायेगा. इसका उदघाटन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के करकमलों से होगा
नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर स्वर्गीय शारदा कावड़िया की याद में किया जा रहा है. इसके संयोजक पार्षद और जोन अध्यक्ष डॉ.प्रमोद साहू ने बताया कि कल 03 जनवरी को प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक नि:शुल्क नेत्र जांच, बहरनेपन की जांच, नि:शुल्क चश्मा एवं दवाई वितरण का आयोजन किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि शिविर में सभी डॉक्टर अलग—अलग समय में उपस्थित रहेंगे. चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ.यात्रा कावड़िया 1 से 2 बजे तक, डॉ.कर्तव्य कावड़िया 3 से 4 बजे तक, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.पारूल कावड़िया 3 से 5 बजे तक, मूत्र प्रोस्टेट सर्जन डॉ.हर्ष जैन 4 से 5 बजे तक और वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.जयेश कावड़िया दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक विशेषज्ञ के तौर पर उपस्थित रहेंगे जो रोगियों की जांच करेंगे तथा परामर्श भी देंगे.
महावीर इंटरकांटिनेंटल सर्विस आर्गेनाइजेशन के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोकेश कावड़िया ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में संस्था की ओर से दो अलग अलग एंबुलेंस अत्याधुनिक मशीनों के साथ उपस्थित रहेंगी. इस अवसर पर मोतियाबिंद के चयनित मरीजों का नि:शुल्क आपरेशन भी कराया जायेगा.
नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में प्रदेश अध्यक्ष अशोक जैन, मोतीलाल ओसवाल, धर्मेंद्र जैन, नरेन्द्र लुनिया का विशेष सहयोग मिलेगा.
नि:शुल्क नेत्र, बहरापन और स्वास्थ्य शिविर की जानकारी के लिए लोकेश कावड़िया 9425206699 और अशोक जैन 9826158650 पर संपर्क किया जा सकता है.