ब्रेकिंग : सूचना आयुक्त के सात नए पदों को भरने की मांग, आरटीआई कार्यकर्ता राकेश चौबे ने सीएम को लिखा पत्र, फिलहाल दो ही सूचना आयुक्त काम कर रहे
बिगुल
रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से राज्य सूचना आयोग में रिक्त सूचना आयुक्त के पदों को तत्काल भरने की मांग की गई है साथ ही सात नए पदों की स्वीकृति देने के लिए पत्र लिखा गया है।
संगवारी संस्था के अध्यक्ष और आरटीआई कार्यकर्ता राकेश चौबे ने सीएम को पत्र लिखकर यह माग उठाई. उन्होंने कहा कि राज्य सूचना आयोग में एक मुख्य सूचना आयुक्त तथा 10 सूचना आयुक्त का कोरम प्रस्तावित है लेकिन अभी तक राज्य सरकार ने मात्र तीन सूचना आयुक्त का पद स्वीकृत किया है. इनमें से एक 2022 से खाली पड़ा है. आज की स्थिति में मात्र दो सूचना आयुक्त ही कर्तव्यरत हैं. मार्च 2023 के मध्य में ये भी सेवानिवृत्त हो जाएंगे अत: राज्य सरकार को चाहिए कि नये सिरे से इसकी भर्ती प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ करे ताकि इन्हें समय पर भरा जा सके.
उन्होंने आगे कहा कि पूरे प्रदेश में जिस तरह आरटीआई लगाने की संख्या बढ रही है, उसके अनुसार कई प्रकरण लंबित पड़े हैं क्योंकि उनका निराकरण करने के लिए सूचना आयुक्त ही नही हैं. फिलहाल मात्र दो सूचना आयुक्तों से ही काम चलाया जा रहा है अत: सरकार को चाहिए कि वह 07 नए पदों को स्वीकृति देकर उन्हें भरने की प्रक्रिया प्रारंभ करे.
आरटीआई कार्यकर्ता राकेश चौबे ने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय ने अंजली भारद्धाज विरूद्ध भारत सरकार एवं अन्य केस नंबर 436—2018 के फैसले के अनुसार पदों के खाली रहने पर रिपोर्ट कार्मिक मंत्रालय के माध्यम से सभी राज्यों से मंगाई है जिसमें 8 जनवरी को सुनवाई संभावित है. अत: आपसे अनुरोध है कि लंबित प्रकरणों की प्रतीक्षा सूची को निबटाने स्वीकृत खाली पदों को तत्काल भरने, भविष्य में खाली हो रहे पदों पर नियुक्ति संबंधी विज्ञापन जारी करने साथ ही सूचना आयुक्त के तौर पर 07 नए पदों को स्वीकृति जारी करने के लिए आदेश जारी करें.