Blog
खास खबर : हफ्ते भर के लिए बंद हो रहा कुम्हारी का फ्लाई ओवरब्रिज, रायपुर वाले देख ले नया डाइवर्टेड रुट
बिगुल
दुर्ग. भिलाई से रायपुर की ओर जाने वाले वाहन चालकों के लिए एक जरूरी खबर है। कल यानी सोमवार से अगले 6 दिनों के लिए कुम्हारी का फ्लाइओवर दोनों ओर से बंद रहेगा।
दरअसल दुर्ग से रायपुर की ओर जाने वाले ओवर ब्रिज में पिछले दिनों आर्च बदला गया था। इसके बाद यहां 6 दिनों तक ओवर ब्रिज के ऊपर लोड टेस्टिंग की जाएगी। इसी के चलते ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने वाहन चालकों के लिए अलग-अलग रास्तों का रोड मैप भी जारी किया है। उन्होंने वाहन चालकों से अपील भी की है कि वह इन दोनों वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें ताकि नेशनल हाइवे पर जाम की स्थिति ना बने।