जीवन बीमा मार्ग व्यवसायी संघ का विशाल भंडारा 21 को, विधायक पुरंदर मिश्रा, अध्यक्ष अमर पारवानी होंगे अतिथि, रविंद्र सिंह चावला, अजीत द्विवेदी, मनीष मालू, नितिन भटनागर, कमल लहेजा की टीम का आयोजन
बिगुल
रायपुर. अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को होने जा रहे श्रीरामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में जीवन बीमा मार्ग व्यवसायी संघ, आगामी 21 जनवरी को विशाल भंडारा का आयोजन करने जा रहा है.
व्यवसायी संघ के अध्यक्ष रविंद्र सिंह चावला तथा महासचिव अजीत द्विवेदी ने बताया कि जीवन बीमा मार्ग व्यवसायी संघ से जुड़े सभी व्यापारियों के तन—मन—धन योगदान से यह आयोजन किया जा रहा है. आगामी 21 जनवरी को पंडरी बस स्टैण्ड स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अराधना की जाएगी और उसके बाद दोपहर 12 बजे से भंडारा का आयोजन रखा गया है.
विशाल भंडारा के आयोजन में रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर पारवानी सहित कई अतिथि शामिल होंगे.
कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यकारी अध्यक्ष मनीष मालू, कोषाध्यक्ष नितिन भटनागर के अलावा इकबाल सिंह भमरा, कमल लहेजा, सर्वजीत निरंकारी, कैलाश खेमानी, मनीष मालू, नितिन भटनागर, शिल्पाजी, विष्णु रूपरेला, दिलीप लाहोटी, विनय वर्मा, निर्मल जैन, चंद्रशेखर पाण्डे, प्रांजल दास, हरीश भीमचंदानी, अमर धिंगानी, देवदत्त साहू, नितेश अग्रवाल, मनीष शर्मा, आकाश तिवारी, हरीश अजवानी, आकाश जैन, मनीष शर्मा, अनुपमजी, अशोकजी का सहयोग जारी है.
जीवन बीमा मार्ग व्यवसायी संघ, भंडारा का लाभ उठाने के लिए आमजनों को सादर आमंत्रित करता है.