GST : लंबे समय से जमे जीएसटी के 21 अधिकारियों का स्थानान्तरण, विभाग के कार्यों में और अधिक पारदर्शिता लाने स्थानांतरण: मंत्री ओ पी चौधरी
बिगुल
रायपुर. वाणिज्यिक कर-जीएसटी विभाग में पदस्थ संयक्त आयुक्त राज्य कर के 05, राज्य कर उपायुक्त के 02, सहायक आयुक्त राज्य कर के 12, एक राज्य कर अधिकारी और एक निरीक्षक राज्य कर समेत 21 अधिकारी-कर्मचारियों के आदेश राज्य कर आयुक्त कार्यालय ने जारी किए हैं।
छत्तीसगढ़ में वाणिज्यिक कर विभाग के 21 अधिकारी और कर्मचारियों के स्थानांतरण किया गया है। वाणिज्यिक कर-जीएसटी विभाग में पदस्थ संयक्त आयुक्त राज्य कर के 05, राज्य कर उपायुक्त के 02, सहायक आयुक्त राज्य कर के 12, एक राज्य कर अधिकारी और एक निरीक्षक राज्य कर समेत 21 अधिकारी-कर्मचारियों के आदेश राज्य कर आयुक्त कार्यालय ने जारी किए हैं।
इनमें से विशेष रुप से ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों का ट्रांसफर किया गया है, जो लंबे समय से एक ही स्थान पर थे और जिनके खिलाफ लंबे समय से शिकायतें आ रही थी। साथ ही बेहतर काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को नई पदस्थापना भी दी गई है।
विभागीय मंत्री ओ पी चौधरी का कहना है कि, जीएसटी विभाग व्यापारियों के साथ ही आमजनों से जुड़ा विभाग है, विभाग के कार्यों में और अधिक पारदर्शिता के साथ तेजी लाने स्थानांतरण आदेश जारी किए गए हैं। जीएसटी विभाग की ओर से समय-समय पर नियमों की जानकारी देने व्यापारियों के लिए कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी।
केंद्र सरकार की ओर से समय-समय पर नियमों की जानकारी और इज ऑफ डूइंग बिजनेस सुनिश्चित करने भी विभाग को निर्देशित किया जाता है। अधिकारियों और कर्मचारियों के स्थानांतरण से विभागीय कार्यों में और अधिक पारदर्शिता के साथ सुगमता लाने के मकसद से उक्त स्थानांतरण आदेश जारी किए गए हैं।