विशेष खबर : पार्षद अजीत कुकरेजा को मेयर इन काउंसिल से हटाने का शोर, महापौर एजाज ढेबर बोले—अभी नही लिया फैसला, जानिए क्या है इसका हल
बिगुल
रायपुर. महापौर एजाज ढेबर ने मेयर इन काउंसिल की बैठक आगामी 7 फरवरी को बुलाई है लेकिन उसके पहले एक विवाद खड़ा हो गया है. पार्टी के अधिकांश पार्षद चाहते हैं कि पार्षद अजीत कुकरेजा को मेयर इन काउंसिल से बाहर का रास्ता दिखाया जाए. उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियां संचालित करने का आरोप है.
दूसरी ओर महापौर एजाज ढेबर ने इन मुददे पर अपनी अधिकृत राय प्रगट करते हुए कहा कि ‘प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत से चर्चा करने के बाद ही स्वविवेक से फैसला लूंगा.
इधर पार्टी के अधिकांश पार्षद चाहते हैं कि पार्षद अजीत कुकरेजा को मेयर इन काउंसिल से बाहर का रास्ता दिखाया जाए. उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियां संचालित करने का आरोप है. खासकर वे पार्षद जो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खेमे से जुड़े हैं.
गुजरे विधानसभा चुनाव में पार्षद अजीत कुकरेजा ने रायपुर उत्तर से पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ा था साथ में उनके पिता और कांग्रेस नेता आंनद कुकरेजा पर भी पार्टी विरोधी गतिविधियां संचालित करने का आरोप लगा था. चुनाव के दौरान ही दोनों नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. इसके बाद पार्टी रायपुर उत्तर सीट लगभग 40 हजार वोटों से हार गई थी.
अत: अब कांग्रेस पार्षद सवाल खड़ा कर रहे हैं कि पार्षद अजीत कुकरेजा जब पार्टी में नही हैं तो महापौर परिषद में कैसे बने हुए हैं. पार्षद चाहते हैं कि उन्हें एमआईसी से हटा देना चाहिए ताकि अन्य पार्षद को मौका मिल सके. फिलहाल महापौर एजाज ढेबर चर्चा करके फैसला लेने के मूड में हैं. मेयर इन काउंसिल में किन्हें रखना या ना रखना महापौर का विशेषाधिकार है.