किसान संगठनों की आपात बैठक, डॉ राजाराम त्रिपाठी को दिल्ली बुलाया, देश भर के किसान व मजदूर संगठनों की दिल्ली में 13-मार्च को आपात बैठक
बिगुल
रायपुर. देश के प्रमुख किसान संगठनों ने कल 13 मार्च को दिल्ली में एक आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में किसान संगठनों के साथ ही मजदूर संगठनों को भी बुलाया गया है। यह कहना था किसान संगठनों की आपातकालीन बैठक में भाग लेने जा रहे ‘अखिल भारतीय किसान महासंघ’ (आईफा) की राष्ट्रीय संयोजक डॉ राजाराम त्रिपाठी का.
आगे डॉ राजाराम ने यह भी बताया कि उन्हें भी आज ही आपातकालीन बैठक में शामिल होने का संदेश मिला है। चूंकि सवाल देशभर के किसानों का है, इसलिए वह भी इसमें शामिल होने जा रहे हैं। डॉ त्रिपाठी ने आगे कहा कि आईफा देश के 45 बड़े किसान संगठनों का एक गैर राजनैतिक महासंघ है। हमने न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून के एक-सूत्रीय कार्यक्रम को लेकर सरदार वीएम सिंह की अगुवाई में गठित ‘राष्ट्रीय एमएसपी गारंटी किसान मोर्चा’ को भी पूरा समर्थन दिया है तथा एमएसपी एवं किसानों के जरूरी मुद्दों के लिए ईमानदारी से लड़ने वाले हर गैर राजनीतिक संगठन को हमारा पूरा समर्थन मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि डॉ.त्रिपाठी एमएसपी गारंटी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं। एसकेएम तथा अन्य आंदोलन रत किसान संगठनों के बारे में उन्होंने कहा कि किसान हित के लिए संघर्षरत सभी किसान व संगठन हमारे भाई हैं और हम सब साथ हैं।