इंदौर में लगेगा 150 डॉक्टरों का जमावड़ा, पीएम मोदी के जन्मदिन पर होगी शुरुआत, निःशुल्क होगा उपचार
बिगुल
भोपाल :- देश में पहली बार मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सबसे बड़ा स्वास्थ्य शिविर लगने जा रहा है। इसकी घोषणा बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने की है। इस विशाल शिविर में देशभर के 150 से ज्यादा विशेषज्ञ डॉक्टर भाग लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शिविर की शुरुआत होगी। शहर की स्वच्छता के बाद अब स्वास्थ्य के क्षेत्र में राजधानी बनने की पहल शुरू हुई है। बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि 9 सितम्बर से 15 सितम्बर तक बीजेपी के कार्यकर्ता स्वास्थ दूत बनकर घर घर जाएंगे।
वहीं इसमें एक हजार डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाप मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही 154 तरह के विधानसभा में ब्लड टेस्ट होगा। तो विधानसभा दो और विधानसभा तीन में हर घर के सदस्य की स्वास्थ्य की कुंडली बनाई जाएगी। इस विशाल शिविर में देशभर के 150 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टर भाग लेंगे। इस शिविर में कैंसर, हृदय, किडनी, हड्डी, लीवर, फेफड़े, नेत्र, चर्म रोग, न्यूरोलॉजी, स्त्री और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर और सर्जन सहित मेडिकल साइंस, होम्योपैथी, आयुर्वेद, सिद्ध, यूनानी और योग के विश्व विख्यात विशेषज्ञ उपचार करेंगे। जिन लोगों को सर्जरी की जरूरत होगी उनकी निशुल्क सर्जरी भी की जाएगी।