हादसा : पति, पत्नी बेटी की मौत, बेटा घायल, फॉर्च्यूनर कार के उड़े परखच्चे, सड़क हादसे का शिकार हुआ रायपुर का परिवार

बिगुल
सागर. नेशनल हाइवे-44 पर भीषण सड़क हादसा हो गया. फॉर्च्यूनर कार में सवार होकर दंपती बच्चों के साथ छत्तीसगढ़ के रायपुर से हरियाणा जा रहा था. तभी तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे से टकरा गई. हादसे में पति-पत्नी और एक बच्ची की मौके पर मौत हो गई. तो वहीं बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि कार में सवार होकर दंपती बच्चों के साथ रायपुर से हरियाणा जा रहे थे. शाम पांच बजे के आसपास थाना मालथौन क्षेत्र के हाइवे-44 पर उनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे टकरा गई. हादसा बरोदिया कलां के एक ढाबे के सामने खड़े ट्रक के साथ हुआ. घटना के बाद बड़ी संख्या में आसपास लोग जमा हो गए. कार ट्रक के पिछले हिस्से में अंदर घुस गई, जिसका अगला हिस्सा बुरी तरह से चकनाचूर हो गया है.
बेटे को गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती
मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार लोगों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. जहां दंपती और बेटी को मृत घोषित कर दिया गया, तो वहीं बेटे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल एंबुलेंस से रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर के रहने वाले पति-पत्नी और बेटे-बेटी के साथ एक्सयूवी फॉर्च्यूनर कार क्रमांक सीजी-18 एन-0009 में सवार होकर हरियाणा जा रहे थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मालगाड़ी के सामने बुजुर्ग ने दे दी जान
जांजगीर-चांपा जिले नैला रेलवे ट्रैक पर एक बुजुर्ग व्यक्ति ने मालगाड़ी से कटकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग पटरी पर लेट गया था, जिससे सिर धड़ से अलग हो गया।
पूरा मामला नैला चौकी उप थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान सुमीराम धीवर 68 वर्ष के रूप में की गई है। शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है जानकारी अनुसार, नैला चौकी उप थाना को रेलवे स्टेशन के कर्मचारी से सूचना मिली। नैला और अकलतरा डाउन रेलवे के 678/4 खंभे के पास एक व्यक्ति ने रेलवे ट्रैक की पटरी में लेट गया, जिसे मालगाड़ी के लोको पायलट ने हॉर्न दिया, लेकिन वह नहीं हटा।
इससे मालगाड़ी से रेलवे ट्रैक पर सिर धड से अलग हो गया। सिर रेलवे ट्रैक के दूसरी तरफ और शरीर का बाकी हिस्सा रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ था। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।।