आखिर शिवा साहू को क्यों नहीं ढूंढ पा रही पुलिस, उठ रहे सवाल, जमीन खा गई या आसमान निगल गया

बिगुल
सारंगढ़-बिलाईगढ़. प्रदेश के महाठग शिव साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के एक महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ शिवा साहू तक नहीं पहुँच पाया है। ऐसे में पुलिस की कार्रवाई पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
हालाँकि इस महा ठगी के वारदात में शामिल शिवा साहू के खास आदमी मिथलेश साहू, शिवा के पिता और एक एजेंट को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन ठगी का मुख्य आरोपी शिवा साहू आज भी पुलिस के साथ आंख-मिचौली का खेल खेल रहा है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही या फिर गिरफ्तार करना नहीं चाहती?
छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़- सारंगढ़ जिले के सरसीवां थाना के अंतर्गत रायकोना गांव में चार लोगों के खिलाफ 30 फीसद ब्याज देने और आठ महीने में दोगुना रकम देने का लालच देकर दो करोड़ रुपये के ठगी करने की शिकायत दर्ज की गई। मामले में पुलिस ने आरोपित शिवा साहू, मिथलेस साहू, झगेश साहू, सूर्यकांत साहू, बिंदा साहू के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। बिंदा साहू की गिरफ्तारी हुई है, बाकी चार अन्य आरोपित फरार है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
उक्त शिकायत सक्ती निवासी सौरभ अग्रवाल ने 22 फरवरी को सरसीवां थाना में किया था, जोकि ट्रांसर्पोटिंग का काम करते है। ज्ञात होकि इस पूरे मामले की शिकायत वित्त मंत्री ओपी चौधरी से भी की गई थी, जिसके बाद साफ शब्दो में उन्होंने विधि विपरीत होने पर कार्रवाई होने का भरोसा दिया था। जिसके बाद सारंगढ़-बिलाईगढ़ पुलिस ने प्रार्थी सौरभ अग्रवाल की शिकायत पर पांचों आरोपितों के खिलाफ अपराध दर्ज किया।



