होर्डिंग हादसे में 14 की मौत के बाद रायपुर अलर्ट!, निगम आयुक्त ने दी होर्डिंग्स स्ट्रक्चर की जांच के निर्देश

बिगुल
रायपुर. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सोमवार यानि 13 मई को बारिश और तूफान के बीच आए एक विशाल होर्डिंग गिर गया हैं. बता दें इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई हैं वहीं करीब 60 लोग इस दौरान घायल हो गए हैं.
ऐसे में इस घटना के बाद से ही राजधानी रायपुर अब अलर्ट हो गई है.रायपुर में सुरक्षित ढंग से होर्डिंग्स लगाए जानें के विषय में विज्ञापन एजेंसियों और नगर निगम के अधिकारियों को नगर निगम के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने विज्ञापन एजेंसियों के संचालकों के साथ बैठक की हैं. बतादें इस बैठक में लगभग 90 से अधिक विज्ञापन एजेंसियों के प्रतिनिधि और संचालक यहाँ पर मौजूद थे।
एजेंसियों को आवश्यक निर्देश:
इसके साथ ही इस बैठक में निगम आयुक्त मिश्रा के द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि होर्डिंग्स के स्ट्रक्चरल जांच कराकर विज्ञापन एजेंसियां एक सप्ताह के भीतर में नगर निगम को जांच रिपोर्ट सौंपेगी. इस दौरान निगम के आयुक्त कहा हैं कि जांच से संबंधित सभी प्रमाण पत्र को नगर निगम के नगर निवेश विभाग को सौंपने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने रायपुर शहर में होर्डिंग्स से किसी भी प्रकार का कोई अप्रिय हादसा न हो, किसी भी तरह की दुर्घटना से बचाव के लिए उन्होंने सभी आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा रायपुर के नगर निगम क्षेत्र में भी विज्ञापन नीति के प्रभावी क्रियान्वयन के सन्दर्भ में भी बैठक कर इस विषय में चर्चा की हैं। वहीं एजेंसियों को इसके सम्बंधित आवश्यक निर्देश दिए गए हैं ।