निमंत्रण के लिए अयोध्या से भोपाल आया अक्षत कलश
बिगुल
भोपाल :- अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर में 22 जनवरी 2024 को श्रीरामलला विराजमान होंगे। इसके लिए अक्षत कलश के माध्यम से हर हिंदू समाज के सदस्य को निमंत्रण दिया जा रहा है। सोमवार को यह अक्षत कलश राजधानी के भोपाल रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। अयोध्या से प्राण-प्रतिष्ठा आमंत्रण के लिए पूजित अक्षत कलश लेकर सोमवार को विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रतिनिधि भोपाल पहुंचे।
प्रांत कार्याध्यक्ष केएल शर्मा, प्रांत संगठन मंत्री खगेन्द्र भार्गव सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा करके स्वागत किया। यहां से कलश को यात्रा के रूप में लेकर सभी कार्यकर्ता गुफा मंदिर पहुंचे। इसे गुफा मंदिर के महंत संत रामप्रवेश दास महाराज को सौंपा गया। गुफा मंदिर से अब 15 से 31 दिसंबर तक कलश के पीले चावल, आमंत्रण पत्र और नवनिर्मित मंदिर का चित्र, जन-जन तक पहुंचाने का अभियान प्रारंभ होगा।
विहिप के प्रांत मंत्री मंत्री राजेश जैन ने बताया कि इस अभियान में विहिप कार्यकर्ता हर ग्राम, बस्ती तक पहुंचकर हर हिंदू को पीले चावल देकर श्रीरामलला के नूतन मंदिर में आयोजित प्राण-प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या जाने का आमंत्रण देंगे। विहिप ने हिंदू समाज से अपील की है कि 22 जनवरी को श्रीरामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में अधिक संख्या हिंदू समाज को अयोध्या में पहुंचकर रामलला के दर्शन करें। जो लोग घर में रहें, वे यह कार्यक्रम समूह में देखें। मंदिरों में भव्य आरती हो।