शराब ने तबाह किया परिवार: नशे में विवाद के बाद मां-बेटे ने पिया जहर, मां की मौत, बेटे की हालत नाजुक

बिगुल
बालको थाना क्षेत्र के दोंदरो गांव में महुआ शराब के नशे ने एक परिवार को तबाह कर दिया। मां मंथन बाई यादव और बेटे संजय ने नशे में आपसी विवाद के बाद कीटनाशक पी लिया। जिला अस्पताल में मंथन बाई की मौत हो गई, जबकि संजय की हालत गंभीर बनी हुई है।
मंथन बाई और संजय ने शराब पीने के बाद घर में झगड़ा किया, जो मारपीट तक पहुंच गया। इसके बाद दोनों ने आत्मघाती कदम उठाते हुए जहर पी लिया। मृतिका की बहू उषा यादव ने बताया कि दोनों नशे में गाली-गलौज कर रहे थे। विवाद बढ़ने पर वह अपने बच्चों के साथ पड़ोस चली गई। बाद में उसे सूचना मिली कि सास और पति ने जहर पी लिया। डायल 112 की मदद से दोनों को जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां मंथन बाई ने दम तोड़ दिया।
उषा ने बताया कि गांव में महुआ शराब का अवैध कारोबार लंबे समय से चल रहा है। पुरुष, महिलाएं और स्कूली बच्चे तक इसकी चपेट में हैं, जिससे आए दिन झगड़े होते हैं। उन्होंने प्रशासन से शराब के इस धंधे पर रोक लगाने की गुहार लगाई। ग्रामीणों का कहना है कि दोंदरो में कच्ची शराब की बिक्री चरम पर है। पुलिस और आबकारी विभाग की कार्रवाई केवल औपचारिकता तक सीमित है। शराब की लत ने गांव का माहौल खराब कर दिया है और छोटे बच्चे भी इसके शिकार हो रहे हैं।
पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है और कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।