आरोप : भाजपा सांसद किसान-जनता का विश्वास खो चुके, नतीजन सार्वजनिक तौर पर अपमानित हो रहे : दीपक बैज, राहुल गांधी की पांच संभागों में हो सकती है रैली
बिगुल
रायपुर. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने संभावना जताई है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की सभा की शुरूआत हो गई है. जल्द ही वे बस्तर संभाग सहित पांचों संभाग में रैली कर सकते हैं.
इस संवाददाता से बातचीत करते हुए श्री बैज ने कहा कि राहुल गांधी की कल आयोजित हुई सभा से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश आया है तो नेताओं को भी आगे बढ़ने की दिशा मिली है. विशेषकर युवा नेता उत्साहित है. इससे कांग्रेस उर्जावान हुई है. राहुल गांधी युवाओं को आगे बढ़ाने के पक्षधर हैं इसीलिए उन्होंने मुझ जैसे युवा को प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व सौंपा.
कांग्रेस सांसद दीपक बैज ने आगे कहा कि इस बार टिकट वितरण में युवाओं को महत्व दिया जाएगा बशर्ते उनकी जीतने की गारंटी हो अन्यथा हमारे पास कई सीनियर नेता हैं जो जीतने की क्षमता रखते हैं. उन्होंने कहा कि जीतने योग्य महिला कार्यकर्ताओं को भी चुनाव टिकट दी जाएगी. पिछले विधानसभा चुनाव में भी हमारी 13 महिला विधायक चुनकर आई थीं.
श्री बैज ने भाजपा कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा किसानों का विश्वास खो चुकी है और उसका भरोसा कांग्रेस पर अडिग है नतीजन इस बार भी कांग्रेस की सरकार बनेगी. किसान और जनता भाजपा सांसदों को खरी खोटी सुनाने से भी नही चूक रही, इसके कई वीडियो वायरल हैं.