कमजोर सीटों पर अमित शाह की निगाह, मंत्रियों में धुकधुकी बढ़ी, अमित शाह ने भाजपा नेताओं को दिया जीत का मंत्र, हर बूथ पर जीत का प्लान तैयार

बिगुल
रायपुर. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है. बुधवार की शाम को दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार थम जाएगा. पहले चरण के दौरान छत्तीसगढ़ के एक सीट पर वोटिंग हुई थी. अब दूसरे चरण के दौरान राज्य में तीन और तीसरे चरण के दौरान सात लोकसभा सीटों पर चुनाव होने वाला है. इस चुनाव से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य में बीजेपी के नेताओं को जीत का मंत्र दिया है.
अमित शाह के साथ बीजेपी के पार्टी नेताओं की बैठक हुई है. बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए हैं. बैठक के दौरान राज्य में एक-एक बूथ पर बीजेपी को जीत दिलाने का लक्ष्य रखा गया है. बैठक के दौरान राज्य की ऐसी सीटें जहां बीजेपी बीते चुनाव के दौरान कमजोर रही है, वहां पार्टी ने पूरी ताकत झोंकने का फैसला किया है. अब राजनांदगांव, जांजगीर-चांपा और कोरबा लोकसभा सीट पर बीजेपी अपने दिग्गज नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए उतारने जा रही है. इन सीटों पर बड़े नेताओं की रैली और रोड शो किया जाएगा.
वहीं दूसरी ओर बैठक के दौरान अमित शाह ने एक-एक लोकसभी सीट की विस्तार से जानकारी ली है. उन्होंने बैठक में राज्य इकाई के नेताओं से हर सीट पर क्या स्थिति है और जीतने के लिए क्या किया जा रहा है, ये सभी सवाल पूछे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री ने इस बैठक में बस्तर में हुए मतदान की जानकारी भी ली है. शाह ने इलाके के मंत्रियों को निर्देश दिए कि हर हाल में सीटें जीतना है. इसके बाद मंत्रियों में धुकधुकी बढ़ गई है.