बड़वानी जिले में 30 प्रत्याशियों के आवेदन हुए निरस्त, अब 26 प्रत्याशी मैदान में
बिगुल
बड़वानी :- बड़वानी जिले की चारों विधानसभा निर्वाचन के लिए भरे गए नामांकन फार्म की जांच रिटर्निंग अधिकारियों के द्वारा मंगलवार को की गई। जांच के बाद विविध त्रुटियों पर 30 प्रत्याशियों के नामांकन आवेदन निरस्त हो गए। वहीं जिले की चारों विधानसभा सीटों पर अब 26 प्रत्याशी मैदान में शेष बचे हैं। स्क्रूटनी की इस जांच से कयासों के बादल भी छंट गए हैं।
निर्वाचन कार्यालय के अनुसार जिले में चारों विधानसभा सीटों से 26 प्रत्याशियों के आवेदन सही पाए गए हैं। अब विधानसभा बड़वानी में 7 उम्मीदवार, विधानसभा पानसेमल में 7 उम्मीदवार, विधानसभा राजपुर में 9 उम्मीदवार तथा विधानसभा सेंधवा में 3 उम्मीदवार शेष बचे हैं।
बड़वानी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से प्रेमसिंह पटेल (भारतीय जनता पार्टी), राजन मंडलोई (इंडियन नेशनल कांग्रेस), दीपक देवीसिंह सेंगर (भारत आदिवासी पार्टी), करण बर्मन मिस्त्री (निर्दलीय), पांडू सोलंकी (निर्दलीय), सायनाबाई पांडू सोलंकी (निर्दलीय), संदीप नरगांवे (निर्दलीय) के फार्म सही पाए हैं।