नियुक्ति : प्रभात कुमार मिश्र एवं पत्रकार आर.कृष्णा दास कार्य परिषद का सदस्य बने, कुशाभाउ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में अब चार सदस्य हुए

बिगुल
रायपुर. छत्तीसगढ़ के युवा साहित्यकार और समाजसेवी प्रभात कुमार मिश्र रायपुर को कुशाभाउ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर की कार्य परिषद का सदस्य नामित किया गया है। वरिष्ठ पत्रकार आर. कृष्णा दास रायपुर को भी कार्य परिषद का सदस्य बनाया गया है।
यह नियुक्ति मुख्यमंत्री के निर्देश पर तीन दिन पहले की गई। दोनों नए सदस्यों ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। पूर्व में विधायक रिकेश सेन और विधायक संपत अग्रवाल को कार्य परिषद का सदस्य नामित किया गया था।
जानते चलें कि प्रभात कुमार मिश्र पूर्व में इसी विश्वविद्यालय की शोध पीठ का अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
कल ही कार्य परिषद की बैठक भी हुई जिसमें दोनों नए सदस्यों का परिचय कराते हुए स्वागत किया गया। इसके अलावा रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने, आडिटोरियम का रूका हुआ निर्माण पूरा करने जैसे मुददों पर चर्चा हुई।
वर्तमान में स्थिति यह है कि पिछले छह महीने से कुशाभाउ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर का कुलपति पद भी रिक्त पड़ा है। कमिश्रर को ही इसका प्रभार दिया गया है। कुलसचिव पद पर भी डिप्टी कलेक्टर स्तर के अफसर को बिठाया गया है। 21 पदों पर भर्ती प्रक्रिया भी कई सालों से लंबित पड़ी है। वित्त विभाग से स्वीकृति मिलते ही इन पदों को भरा जा सकेगा।