आचार संहिता लगते ही एक्शन में भोपाल पुलिस, कॉम्बिंग ऑपरेशन के जरिए 800 से ज्यादा वारंटी गिरफ्तार
बिगुल
भोपाल :- मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को अब कुछ दिन बचे हैं। कल यानी 9 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने 5 राज्यों के चुनाव तारीख का ऐलान कर दिया है। इस कड़ी में आचार संहिता लगने के बाद भोपाल पुलिस एक्शन में है। वहीं पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि संवेदनशील इलाकों में पुलिस की टीम पहुंची है। जहां शांति व्यवस्था बनाए रखने का हम काम कर रहे हैं। वहीं कॉम्बिंग ऑपरेशन के जरिए 800 से ज्यादा वारन्टी गिरफ्तार हुए हैं।
पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी ने कहा, अचार सहिंता लगने के बाद हमने फ्लैग मार्च किया है। जिसके चलते संवेदनशील इलाकों में पुलिस की टीम पहुंची है, जहां शांति व्यवस्था बनाए रखने का काम किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कॉम्बिंग ऑपरेशन के जरिए 800 से ज्यादा वारन्टी गिरफ्तार हुए हैं। अवैध हथियार, ड्रग्स के खिलाफ यह अभियान चल रहा है। उन्होंने कहा, चुनावों के मद्देनजर जवानों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। इसके साथ ही अवैध बैनर पोस्टर हटाने की मुहिम चलेगी।
जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिलों की सीमा पर नाके बनाए गए हैं। अवैध धन, शराब, ड्रग्स पर पुलिस की नजर रहेगी। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए मोनिटरिंग सेल बनाई गई है। उन्होंने आगे कहा आपराधिक रिकॉर्ड वालों का खाका तैयार कर कार्रवाई की गई है। जिसमें 80 फीसदी लाइसेंसी हथियार जमा कराए हैं। वहीं आगामी 15 दिन में सभी हतियार जमा करा लिए जाएंगे। बता दें कि आचार संहिता लागू होने के साथ ही पूरे भोपाल में धारा 144 लागू कर दी गई है। आदेश का उल्लंघन होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।