Blog

Asian Games : भारत ने आज जीते 5 मैडल, बाक्सिंग निशानेबाजी रोइंग खेल में भारतीय टीम ने शुरू किया विजयश्री अभियान, हॉकी में बड़ी जीत, देखिए पूरा विवरण

बिगुल
चीन में चल रहे एशियन गेम्स में भारत के खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाते हुए 5 मैडल जीत लिए. फाइनल में पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम और भारतीय दल ने अब तक जीते 5 मेडल. हॉकी में टीम इंडिया ने उज़्बेकिस्तान को 16-0 से हराकर बड़ी जीत दर्ज की.

भारतीय महिला शूटिंग टीम ने देश को एशियन गेम्स 2023 का पहला मेडल दिलाया। मेहुली घोष, रमिता और आशी की तिकड़ी ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। वहीं, रोइंग खेल में अरविंद और अर्जुन की जोड़ी ने रजत पदक को अपने नाम किया।

एशियन गेम्स 2023 में महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग में आर16 में कदम रखते ही बॉक्सिंग क्वीन निखत जरीन आगे बढ़ गई हैं. निखत जरीन ने वर्ल्ड चैंपियनशिप पदक विजेता गुयेन थी टैम को 5-0 से हरा दिया हैं. इसी के साथ निखत जरीन अगले राउंड में चली गई हैं.

मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी की आशी ने एशियन गेम्स में की चाँदी से शुरुआत. चीन के हॉंगझोऊ में शुरू हुए 19वें #AsianGames2022 में आशी चौकसे ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में रजत पदक हासिल कर प्रदेश को गौरवान्वित किया है।

एशियन गेम्स की रोइंग स्पर्धा में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी। भारतीय पुरुष टीम को रोइंग में सिल्वर मैडल जीतने पर ढेरों बधाई। इस उपलब्धि पर पूरे देश को आप सभी पर गर्व है। एशियन गेम्स 23 रोइंग में अरुण लाल जाट और अरविंद सिंह ने मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स फाइनल में दूसरे स्थान पर रहकर रजत पदक जीता।

एशियन गेम्स 23 रोइंग में अरुण लाल जाट और अरविंद सिंह ने मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स फाइनल में दूसरे स्थान पर रहकर रजत पदक जीता।

बीकानेर के लाल ने किया कमाल. चीन में चल रहे एशियन गेम्स रोइंग (नौकायान) में बीकानेर के लेखराम खिलेरी को कांस्य पदक. लखासर के लेखराम ने कांस्य पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन किया। लेखराम खिलेरी को बधाई, देश का आप ने बढाया है मान.

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button