बलौदाबाजार हिंसा : सरकार-भाजपा-कांग्रेस ने बनाई कुल तीन जांच कमेटी, देखते हैं सही और सटिक रिपोर्ट कौन देता है!

बिगुल
बलौदाबाजार. राज्य शासन ने गिरौधपुरी धाम के ग्राम महकोनी स्थित अमरगुफा में जैतखांभ की क्षति ग्रस्त होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के सेवा निवृत्त न्यायाधीश को जांच अधिकारी नियुक्त किया है.
राज्य शासन ने 6 बिन्दुओं पर जाँच के लिए एकल सदस्यीय न्यायिक जाँच का आदेश जारी किया है . छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के सेवा निवृत्त न्यायाधीश सीबी बाजपेई की एकल सदस्यीय टीम इस घटना की जांच कर 3 माह के भीतर अपनी रिपोर्ट राज्य शासन को देंगे.
बता दें कि बलौदाबाजार जिले के गिरौधपुरी धाम के ग्राम महकोनी स्थित अमर गुफा में जैतखांभ की क्षति ग्रस्त होने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने गत दिवस बलौदा बाजार में न्यायिक जांच कराये जाने की घोषणा की थी.
गृह मंत्री की घोषणा पर राज्य शासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उच्च न्यायालय के सेवा निवृत्त न्यायाधीश सीबी बाजपेई की एकल सदस्यीय टीम घटना की जांच करेंगे और 3 माह के भीतर अपनी रिपोर्ट राज्य शासन को देंगे.
इसके पहले, जिले के कलेक्टर और एसपी को घटना के बाद हटा दिया गया था, जबकि दो दिन अब तत्कालीन एसपी और कलेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. देर रात यह आदेश जारी हुआ. दूसरी तरफ, बलौदा बाजार हिंसा को लेकर सत्ताधारी दल और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.
महंत के नेतृत्व में आज जायेगा काग्रेस का जांच दल
कांग्रेस ने भी इस घटना की जांच के लिए दल बनाया है जो आज जांच के लिए बलौदाबाजार रवाना होगा.इसका नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत करेंगे. दल में डॉ.शिवकुमार डहरिया, गुरू रूद्र कुमार, विधायक संदीप साहू, विधायक जनकराम ध्रुव, पदमा मनहर, शैलेष नितिन त्रिवेदी और हितेंद्र ठाकुर शामिल रहेंगे. दल देर शाम तक लौटने की संभावना है.
भाजपा की नई जांच समिति
राज्य में भाजपा की सरकार है और बलौदाबाजार हिंसा के लिए सरकार ने अलग से जांच कमेटी बनाई है लेकिन अब भाजपा ने एक और जांच कमेटी बना दी. पार्टी ने छह सदस्यीय जांच दल की घोषणा की है जिसमें मंत्री दयालदास बघेल, मंत्री टंकराम वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा, पूर्व विधायक नवीन मारकण्डेय और रंजना साहू शामिल हैं. समिति को सात दिवस के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.



