करवा चौथ से पहले पुलिस ने सुलझाया पति-पत्नी का झगड़ा, दंपति ने मिठाई खिलाकर जताया आभार

बिगुल
भांडेर :- करवा चौथ पर्व से एक दिन पहले पति-पत्नी के बीच का मनमुटाव दूर कराकर भांडेर पुलिस ने दोनों को फिर से एक साथ कर दिया। पुलिस की समझाइश के बाद दोनों ने फिर से गृहस्थ जीवन खुशी बिताने का वादा किया। जानकारी के अनुसार आपसी गृहक्लेश एवं मनमुटाव की वजह से अलग रह रहे पति पत्नी को भांडेर टीआई डा.मोनिका मिश्रा ने थाने बुलाकर उनकी काउंसलिंग की।
इस दौरान पति पत्नी दोनों की सहमति से भांडेर थाने पर फिर से उन्हें मिलाया गया। तब पति पत्नी ने आपस में बात कर एक दूसरे को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाई और फिर से साथ में जीवन जीने की कसम ली। करवा चौथ पर्व के एक दिन पहले पति पत्नी को फिर से एक करने प्रयास को लेकर दंपत्ति ने पुलिस का धन्यवाद जताया। वहीं भांडेर थाना प्रभारी मोनिका मिश्रा ने पुलिस स्टाफ के साथ दोनों को हमेशा साथ रहने की समझाइश देकर खुशी खुशी घर जाने के लिए शुभकामनाएं भी दीं।