रायपुर बस स्टैंड पर अव्यवस्था के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: यातायात पुलिस का तीन दिन का अभियान, 695 बसों पर ई-चालान

बिगुल
राजधानी रायपुर के भाठागांव अंतर्राज्यीय बस स्टैंड पर लगातार अव्यवस्था और अनियंत्रित बस संचालन के खिलाफ यातायात पुलिस ने तीन दिन में 695 बसों पर ई-चालान किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ. प्रशांत शुक्ला और उप पुलिस अधीक्षक सतीश ठाकुर की टीम ने यह कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार, बस चालकों ने निर्धारित स्टापेज पर बस न रोकने और कहीं भी यात्री चढ़ाने और उतारने के कारण यात्रियों को असुविधा हो रही थी। पिछले दिनों 46 बस संचालकों को बैठक में समझाइश दी गई थी, लेकिन अव्यवस्था जारी रही। तीन दिवसीय अभियान के तहत भाठागांव बस स्टैंड से भाठागांव चौक तक और रिंग रोड 01 के किनारे अवैध पार्किंग करने वाली 676 बसों पर मोटरयान अधिनियम की धारा 122/177 के अंतर्गत ई-चालान बनाया गया। इसके साथ ही रिंग रोड 01 में अवैध पार्किंग करने वाले 42 ई-रिक्शा, 22 कार और 27 मोटरसाइकिल पर भी कार्यवाही की गई।
पुलिस ने बताया कि टूरिज्म परमिट वाली बसों को बस स्टैंड से संचालन करने की अनुमति नहीं है। इसके बावजूद कुछ बसें बस स्टैंड से संचालन कर रही थीं। उदाहरण के तौर पर हमसफर ट्रेवल्स की बस क्रमांक एम.पी.-41-ज़ेड.जी.-7786 पर पांच हजार रुपये का फाइन लगाया गया। आगे भी टूरिज्म परमिट वाली बसों के बस स्टैंड से संचालन पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने अपील की है कि बस संचालक बस स्टैंड में व्यवस्थित रूप से बसें खड़ी करें। स्टैंड के बाहर कहीं भी बस रोककर यात्री उतारने-बिठाने से यातायात बाधित होता है और दुर्घटना का खतरा बढ़ता है। टूरिज्म परमिट वाले बसों को नियमों के अनुसार ही संचालित किया जाए।



