छत्तीसघाट
पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 467 किलो चांदी के आभूषण के साथ 2 आरोपी को किया गिरफ्तार
बिगुल
छत्तीसगढ़ :- आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए चल रही चैकिंग के दौरान पुलिस ने 2 आरोपियों के पास से 467 किलो चांदी के आभूषण जब्त किए हैं। आरोपियों से पूछताछ में बताया कि आगरा से हैदराबाद ले कर जा रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना दी गई। बता दें कि मालथौन की अटा चेक पोस्ट पर पुलिस ने चैकिंग के दौरन एक कार से करीब 467 किलो चांदी के आभूषण जब्त किए हैं।
जिनकी कुल कीमत 3 करोड़ 22 लाख रुपए बताई गई है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपी को हिरासत में लिया है। आरोपियों से पूरछताछ में पता चला कि वे इस पूरे चांदी के आभूषण को आगरा से हैदराबाद ले कर जा रहे थे। मामले में पुलिस ने कार्यवाई करते हुए आयकर विभाग को सूचना दी।