बड़ी घोषणा : महासमुंद बना नगर पालिका से नगर पालिक निगम, वहीं ग्राम पंचायत भोरिंग बनेगा नगर पंचायत, अमरजीत चावला ने जताया सीएम का आभार
बिगुल
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महासमुंद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नगरवासियों के लिए बड़ी घोषणा की. उन्होंने महासमुंद नगर पालिका को नगर पालिका निगम बनाने के साथ ग्राम पंचायत भोरिंग को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की. इसके साथ महासमुंद में कंपोजिट बिल्डिंग के निर्माण को अगले वर्ष के बजट में शामिल करने का भी ऐलान किया.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम के दौरान महासमुंद जिले में 704 करोड़ रुपए के 224 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया. इनमें 71 करोड़ 08 लाख रुपए लागत के 132 कार्यों का लोकार्पण और 632 करोड़ 88 लाख रुपए लागत के 92 कार्यों का भूमिपूजन, शिलान्यास किया.
समारोह में प्रदेश की 18 नयी तहसीलों और 13 नये अनुविभागीय कार्यालयों का शुभारंभ किया गया है. इन्हें मिलाकार प्रदेश में अब 250 तहसीलें और 122 अनुविभाग हो जाएंगे. पौने पांच सालों में 6 नए जिलों का गठन किया है. प्रदेश में जिलों की संख्या 33 हो चुकी है.
इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि पहले प्रदेश में सिर्फ 6 मेडिकल कालेज थे, हमने चार नए मेडिकल कॉलेज, जिनमें एक का अधिग्रहण किया और अब प्रदेश में चार और नए मेडिकल कॉलेज गीदम, जांजगीर-चांपा, कवर्धा, मनेन्द्रगढ़ में खोलने जा रहे हैं. इस तरह से अब 14 मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे.
महासमुंद सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे, कांग्रेस नेता अमरजीत चावला ने सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया है.